बागी 4 ट्रेलर: टाइगर श्रॉफ का दमदार एक्शन और संजय दत्त की खलनायिकी ने किया हैरान

जबलपुर। बॉलीवुड की सबसे चर्चित एक्शन फ्रेंचाइजी बागी का चौथा पार्ट अपने धमाकेदार ट्रेलर के साथ सामने आ चुका है। टाइगर श्रॉफ के फैंस को लंबे समय से इस फिल्म का इंतजार था और अब रिलीज हुए ट्रेलर ने उनके एक्साइटमेंट को दोगुना कर दिया है।

ट्रेलर में क्या खास है?…..

  • 3 मिनट 41 सेकंड लंबे ट्रेलर में हर फ्रेम में खून-खराबा और एक्शन भरा हुआ है।
  • शुरुआत में ही एक डायलॉग सुनाई देता है: “एक बागी ने रोमियो, रांझा और मजनू सबको फेल कर दिया।”
  • कहानी का ट्विस्ट यह है कि टाइगर श्रॉफ जिस प्रेमिका (अलीशा) के लिए लड़ रहे हैं, हो सकता है कि वह असल में मौजूद ही न हो।
  • ट्रेलर के आखिरी सीक्वेंस ने दर्शकों के रोंगटे खड़े कर दिए।

संजय दत्त की खलनायिकी…………

फिल्म का सबसे बड़ा आकर्षण संजय दत्त हैं, जिनकी खलनायिकी ट्रेलर में साफ झलकती है। उनका डरावना अंदाज और दमदार एक्टिंग एक बार फिर साबित करती है कि वो बॉलीवुड के परफेक्ट विलेन हैं।

हरनाज संधू और सोनम बाजवा का एक्शन अवतार………..

फिल्म में मिस यूनिवर्स हरनाज संधू और पंजाबी स्टार सोनम बाजवा भी नज़र आ रही हैं। दोनों ही एक्शन मोड में दिखीं और टाइगर श्रॉफ के साथ उनकी केमिस्ट्री भी खासतौर पर चर्चा में है।

कहानी की झलक………….

फिल्म की प्लॉट एक बागी (टाइगर श्रॉफ) की जर्नी के इर्द-गिर्द घूमती है। वह अपनी प्रेमिका के सच को जानने के लिए हर हद पार करने को तैयार है। लेकिन जब उसे बताया जाता है कि यह सब सिर्फ उसका वहम है, तो असली सच की तलाश ही फिल्म की कहानी को आगे बढ़ाती है।

कब होगी रिलीज?
फिल्म रिलीज़ डेट: 5 सितंबर 2025
निर्माता: साजिद नाडियाडवाला
निर्देशक: ए हर्षा
ट्रेलर देखकर साफ है कि बागी 4 इस साल की सबसे बड़ी एक्शन मूवी बनने का दावा करती है। अब यह देखना दिलचस्प होगा कि सिनेमाघरों में दर्शक इसे कितना पसंद करते हैं।