दिवाली पर रिलीज हुई सुपरस्टार अजय देवगन (Ajay Devgan) और सिद्धार्थ मल्होत्रा (Sidharth Malhotra) की फिल्म थैंक गॉड ने ठीकठाक कमाई कर फिल्म निर्माताओं में उम्मीद जगाई है.
ओपनिंग डे पर थैंक गॉड ने अच्छी कमाई की थी. लेकिन दूसरे दिन के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन ने सबको हैरान कर दिया. रिलीज के दूसरे दिन अजय और सिद्धार्थ की थैंक गॉड पहले दिन की कमाई के बराबर भी इनकम नहीं कर पाई है. गौरतलब है की फिल्म थैंक गॉड का फैंस लंबे समय से इंतजार कर रहे थे. कॉमेडी ड्रामा इस फिल्म के ट्रेलर ने दर्शकों की एक्साइटमेंट को बढ़ा दिया था.
पहले दिन फिल्म थैंक गॉड को अच्छा रिस्पॉस मिला है. लेकिन दूसरे दिन फिल्म की कमाई में गिरावट दर्ज हुई है. फेस्टिव सीजन और छुट्टियों का फायदा अजय देवगन और सिद्धार्थ मल्होत्रा की थैंक गॉड नहीं उठा पाई है. बॉक्स ऑफिस इंडिया की खबर के मुताबिक थैंक गॉड के दूसरे दिन के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन में 20—25 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की गई है.
जिसकी वजह से थैंक गॉड ने दूसरे दिन लगभग 6 करोड़ का बिजनेस किया है. ऐसे में अब थैंक गॉड का कुल बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 14.10 करोड़ हो गया है. मालूम हो कि रिलीज के पहले दिन फिल्म थैंक गॉड ने बॉक्स ऑफिस पर 8.10 करोड़ की शानदार कमाई की थी.
फैमिली पैकेज है थैंक गॉड
फिल्म थैंक गॉड को एक फैमिली पैकेज फिल्म बताया जा रहा है. तमाम फिल्म क्रिटिक्स इस फिल्म का पॉजिटिव रिव्यू कर रहे हैं और बता रहे हैं कि ये फिल्म फैमिली के साथ आराम से बैठकर देख सकते हैं. सुपरस्टार अजय देवगन और सिद्धार्थ मल्होत्रा की थैंक गॉड में आपको ड्रामा, इमोशन और कॉमेडी का ओवरडोज आसानी से देखने को मिलेगा. अजय और सिद्धार्थ के अलावा इस फिल्म में बॉलीवुड एक्ट्रेस रकुल प्रीत सिंह भी लीड रोल में मौजूद हैं.