archana puran singh kyo ho rhi hain trend। अर्चना पूरन सिंह क्यों हो रही हैं, ट्रेंड। archana puran singh ne kya kaha। अर्चना पूरन सिंह ने क्या कहा। अर्चना पूरन सिंह क्यों दुखी हैं। अर्चना पूरन सिंह ने क्यों कहां वो ठगी गईं हैं।बालीवुड अभिनेत्री अर्चना पूरन सिंह द्वारा फिल्म ‘कुछ कुछ होता है’ में निभाया गया मिस ब्रगेंजा का किरदार आज भी दर्शकों के दिमाग से ओझल नहीं हुआ है। कॉमेडी रोल और अपनी हंसी के लिए मशहूर अभिनेत्री अर्चना पूरन सिंह ने 100 से भी ज्यादा फिल्मों और धारावहिकों में काम किया है। हालांकि, हाल ही में अर्चना पूरन सिंह कहा कि वह बतौर कलाकार आज मैं अपने आपको ‘वंचित और ठगा हुआ’ महसूस करती हैं।
Archana puran singh ne kya kaha
अर्चना पूरन सिंह ने अपने कॉमेडी किरदारों को लेकर विस्तार से बात की और स्वीकार किया कि लोगों के अंदर एक धारणा बन गई है कि वह केवल कॉमेडी भूमिकाएं ही अदा कर सकती हैं। अर्चना पूरन कहना है कि 1998 में आई फिल्म ‘कुछ कुछ होता है’ की मिस ब्रिगेंजा की उनकी छवि अभी भी लोगों के दिमाग में मौजूद है। वह छवि इतनी ठोस है कि 25 साल बाद भी लोग उन्हें उसी किरदार के रूप में देखते हैं। बातचीत में उन्होंने बताया कि उन्हें आज भी कॉमेडी से हटकर अच्छे किरदार निभाने का इंतजार है।
archana puran singh kyon hain dukhi
उन्होंने कहा लोग कहते हैं कि अगर आपको वही भूमिकाएं मिलती रहती हैं तो आप काफी भाग्यशाली हैं कि लोग आपको देखते रहना चाहते हैं। हालांकि, मुझे लगता है कि यह एक कलाकार की मौत है। अर्चना पूरन ने नीना गुप्ता का जिक्र करते हुए कहा कि उन्हें याद है कि नीना ने सोशल मीडिया पर काम की मांग करते हुए एक पोस्ट किया था और वह भी इस अवसर का प्रयोग डायरेक्टर और प्रड्यूसर से काम मांगने के लिए करना चाहती हैं। अर्चना ने कहा कि वह परफॉर्म करने के लिए बेसब्र हैं। अब तक लोगों ने उनका एक ही पक्ष देखा है और वह कॉमेडी के अलावा भी अन्य कई तरह के किरदार निभा सकती हैं। अर्चना पूरन सिंह ने टीवी से अपना एक्टिंग डेब्यू किया था। इसके बाद उन्हें ‘जलवा’,’अग्निपथ’, ‘सौदागर’, ‘शोला और शबनम’, ‘आशिक आवारा’ और ‘राजा हिंदुस्तानी’ जैसी कई सारी फिल्मों में देखा गया है। इस समय उन्हें ‘कपिल शर्मा शो’ पर बतौर जज देखा जा सकता है।