Bhopal News: भोपाल न्यूज़। महातीर्थ श्री सम्मेद शिखरजी की पावनता और विशुद्धि बनाए रखने के लिए और पर्यटन क्षेत्र से मुक्त करने के लिए देशभर में संपूर्ण जैन समाज एकजुटता के साथ आंदोलनरत है आज राजधानी के कस्तूरबा नगर जैन मंदिर मैं आचार्य विशुद्ध सागर महाराज के परम शिष्य मुनि श्री आदित्य सागर महाराज ने वर्ष के प्रथम दिन प्रवचन में आह्वान किया महातीर्थ श्री सम्मेद शिखरजी हमारा था हमारा है और हमारा ही रहेगा आप सभी संकल्पित हो जाए महातीर्थ की विशुद्धि और पवित्रता बनाए रखने के लिए और पर्यटन क्षेत्र ना बने मुनि श्री ने कहा तीर्थ हमारा है तो नियमावली भी हमारी होनी चाहिए जिस पावन भूमि से 20 तीर्थंकर प्रभु के साथ अनेकों मुनि मोक्ष गए हैं निर्वाण को प्राप्त हुए हैं उस क्षेत्र की पावनता पवित्रता बनाए रखने के लिए हमें अपना सब कुछ न्योछावर करना पड़े तो पल भर भी देरी नहीं करना चाहिए मुनि श्री ने कहा नेतृत्व करने वाला राजा कान का कच्चा नहीं होना चाहिए सबको साथ लेते हुए सकारात्मक दृष्टिकोण के साथ दिशा और दशा का निर्धारण कर सभी के कल्याण की भावना होना चाहिए प्रवक्ता अंशुल जैन ने बताया श्री सुपार्श्वनाथ जिनालय कस्तूरबा नगर मंदिर समिति के अध्यक्ष सुनील जैनाविन एवं समिति के पदाधिकारियों सशक्त महिला मंडल और युवा मंडल कस्तूरबा नगर के सदस्यों ने अष्ट द्रव्य से आचार्य श्री विशुद्ध सागर महाराज के गुणों की वंदना की समिति के अध्यक्ष सुनील जैनाविन ने बताया मूलनायक भगवान सुपार्श्वनाथ का अभिषेक और मन्त्रों चरित शांति धारा के साथ सभी के कल्याण की भावना की और विशेष पूजा अर्चना के साथ धार्मिक अनुष्ठान हुए जिसमें एमपी नगर शांतिनिकेतन भारती निकेतन गौतम नगर आदि क्षेत्र के समाज जन और रहवासी मौजूद थे जिसमें प्रमुख रुप से मंदिर समिति के अध्यक्ष सुनील जैनाविन विजय राकेश कंडया केवल चंद जैन पदम चंद जैन शील चंद जैन सुरेंद्र नरपत्या अंकेश जैन सौरभ जैन आजाद जैन कस्तूरबा नगर सशक्त महिला मंडल की शोभा नंदकिशोर जैन रश्मि जैन संध्या जैन अभिलाषा जैन मीरा बड़कुल उर्मिला जैन शिमला जैन सरोज गूड़ा ज्योति जैन आदि विशेष रूप से उपस्थित थे शहर के नयापुरा जैन मंदिर कोलार मे रत्न मई चौबीसी के अभिषेक और श्री पार्श्वनाथ विधान हुआ साथ ही चौक जैन मंदिर में भक्तांबर का वाचन और नंदीश्वर जिनालय टीटी नगर मंगलवारा पंचशील नगर पिपलानी अयोध्या नगर शंकराचार्य नगर अशोका गार्डन साकेत नगर नारायण नगर पदमनाभ नगर सहित सभी प्रमुख मंदिरों में विशेष पूजा अर्चना के साथ णमोकार महामंत्र का वाचन और भक्तामर का पाठ हुआ।
धर्मेन्द्र 01 जनवरी 2022