कतर दुनिया भर के सिलेब्रिटीज से सजा हुआ है. मैदान में भी फुटबाल स्टॉर्स हैं. मैच की ओपनिंग और क्लोजिंग सिने स्टार्स. वीआईपी गैलरी में सियासी हस्तियां. पवेलियन में दुनिया भर के सिलेब्रिटीज. इन्हीं में दिग्गज फुटबॉलर डेविड बेकहम भी शामिल हैं. इंग्लैंड के मैच के दौरान उन्हें स्टैंड में बैठे हुए देखा गया था. बेकहम कतर में इन दिनों शाही लाइफ स्टाईटल का मजा लूट रहे हैं. जिसकी चर्चा सोशल मीडिया में ट्रेंड कर रही है.
इस होटल में रुके थे डेविड
डेविड फीफा के दौरान एक हफ्ते के लिए कतर के फाइव स्टार होटेल Mandarin Oriental में रुके थे. अब उन्होंने इस होटेल से चेक आउट कर लिया है. एक फाइव स्टार होटेल होने के नाते यहां की सुविधाएं काफी शानदार थीं. यहां डाइनिंग एरिया, कोर्टयार्ड, प्राइवेट पूल और जिम जैसी कई सुविधाएं मौजूद हैं. इस बात से तो आप वाकिफ होंगे कि जितनी अच्छी सुविधा होगी, किराया भी उतना ही शानदार होगा.
कितना था किराया
इस होटेल में डेविड बेकहम ने एक हफ्ता गुज़ारा था. इसके बाद उन्होंने यहां से चेक आउट कर लिया था. फैंस को धीरे-धीरे इस बात की खबर हो गई थी कि डेविड बेकहम इस होटेल में रुके हैं, इसी के चलते उन्होंने यहां से निकलने का फैसला किया. एक रिपोर्ट के मुताबिक, इस होटेल में एक रात गुज़ारने के लए आपको 20,000 पाउंड (करीब 20 लाख रुपए) देने पड़ते हैं. फैंस और मीडिया से बचने के लिए डेविड अक्सर होटेल में प्राइवेट लॉबी से एंट्री किया करते थे. गौरतलब है कि फीफा वर्ल्ड कप की शुरुआत से पहले ही कतर ने उन्हें अपने देश का एंबेसडर बनाया था. डेविड बेकहम ने इस डील को 10 साल के लिए 150 मिलियन पाउंड में साइन किया था.