Fifa World Cup 2022 Today Match. Qatar World Cup aaj ke match. जैसे जैसे समय आगे बढ़ रहा है. फीफा वर्ल्ड कप 2022 का रोमांच भी चरम पर पहुंच रहा है. सभी टीमों ने औसतन एक एक मैच खेल चुके हैं. जिससे सुपर 16 की तस्वीर साफ होना शुरु हो चुकी है. आज 27 सितम्बर को कतर 2022 के मैदानों में खासी हलचल देखने को मिलेगी. यहां पूर्व चैम्पिन्य आपस में टकराएंगे. तो कोई किसी भी हाल में जीत कर फीफा में अपना सफर जारी रखने के लिये उतरेगा. आईये जानते हैं, आज फीफा वर्ल्ड कप में 27 नवम्बर का शेड्यूल क्या होगा.
1. Japan Vs Costa Rica Match
पिछले मैच में पूर्व विश्व चैम्पियन जर्मनी को हराकर चौकाने वाली जापान आज. कोस्टारिका के खिलाफ उतरेगी. कोस्टारिका को पिछले मैच में स्पेन के खिलाफ 0-7 से शिकस्त खानी पड़ी थी. ऐसे में आज के मुकाबले में जापान के पास मनौवैज्ञानिक बढ़त है. यह मुकाबला दोपहर 3.30 बजे शुरू होगा.
यह भी पढे: Japan vs Costa Rica Match Prediction in Hindi
2. Belgium vs Morocco Match
पिछले मैच में कनाडा से काफी संघर्ष के बाद जीतने वाली बेल्जियम की टीम आज मोरक्को के सामने उतरेगी. मोरक्को ने पिछला मैच क्रोएशिया के खिलाफ ड्रॉ खेला था. बेल्जियम टीम के पास अनुभवी खिलाड़ियों की फौज है तो मोरक्को युवा जोश से लबरेज नजर आ रही है. यह मैच शाम 6.30 बजे शुरू होगा.
यह भी पढे: Belgium vs Morocco Match Prediction in Hindi
3. Croatia vs Canada Match
पिछली बार की रनर अप का पहला मैच खास नहीं था. कड़ी चुनौती देते हुये मोरक्को ने मैच ड्रॉ करा दिया था. आज उसके सामने कनाडा की टीम होगी, जिसने अपने पिछले मैच में बेल्जियम को कड़ी टक्कर दी थी. उलटफेर की संभावना प्रबल है. यह मुकाबला रात 9.30 बजे खेला जाएगा.
यह भी पढे: Croatia vs Canada Match Prediction in Hindi
4. Spain vs Germany Match
देशों की सीमाओं से परे आज के मैच पर पूरी दुनिया की नजर है. जहां दो मजबूत टीमें आमने सामने आएंगी. एक तरफ जर्मनी होगा तो दूसरी तरफ स्पेन होगा. जर्मनी के लिये मैच जीतना अधिक जरूरी है. क्योंकि पहला मैच वो जापान से हार चुकी है. अब हारी तो बाहर हो जाएगी. वहीं अपने पहले में शानदार ओपनिंग करने वाली स्पेन के हौसले बुलंद हैं. यह मुकाबला रात 12.30 बजे शुरू होगा.
यह भी पढे: Bharat Me Fifa World Cup kaise dekhen