जबलपुर|पंजाब के कई इलाके बाढ़ की चपेट में आ गए हैं, जिसकी वजह से जनजीवन बुरी तरह से प्रभावित हुआ है।
पंजाब के मौजूदा हालातों को मद्देनजर रखते हुए बॉलीवुड सुपरस्टार संजय दत्त ने सोशल मीडिया पर मदद का बड़ा एलान किया है और पीड़ितों के साथ खड़े होने की बात कही है।
पंजाब बाढ़ पीड़ितों की मदद….
पिछले एक सप्ताह से ज्यादा समय से पंजाब में भारी बारिश हो रही है, जिसके चलते गुरुदासपुर और पठानकोठ जैसे कई इलाके जलमग्न हो गए हैं। बाढ़ ने इन क्षेत्रों में भारी तबाही मचाई है, जिसके चलते सूबे में भयानक मंजर देखने को मिला है।
इस मामलें को लेकर अब एक्टर संजय दत्त ने अपने ऑफिशियल एक्स हैंडल पर एक लेटेस्ट ट्वीट किया है। जिसमें उन्होंने लिखा है
इस वक्त पंजाब में बाढ़ से हुई तबाही वाकई दिल दहला देने वाली है। इससे प्रभावित होने वाले सभी लोगों को शक्ति और प्रार्थनाएं भेज रहा हूं। मैं हर संभव मदद करने के लिए तैयार हूं और करूंगा। बाबाजी पंजाब में सभी का भला और उनकी रक्षा करें।
बागी 4 में नजर आएंगे संजय दत्त…….
गौर किया जाए संजय दत्त की अपकमिंग मूवी की तरफ तो उसका नाम बागी 4 है। हाल ही में इस मूवी का खतरनाक ट्रेलर मेकर्स की तरफ से रिलीज किया गया है। टाइगर श्रॉफ स्टारर बागी 4 आने वाले 5 सितंबर को सिनेमाघरों में रिलीज की जाएगी। संजय और टाइगर के अलावा इस मूवी में हरनाज संधू और सोनम बाजवा भी लीड रोल प्ले करती दिखेंगी।