जबलपुर। अयान मुखर्जी के निर्देशन में बनी बहुप्रतीक्षित फिल्म वॉर 2 ने रिलीज़ के साथ ही बॉक्स ऑफिस पर धमाका कर दिया है। ऋतिक रोशन, जूनियर एनटीआर और कियारा आडवाणी स्टारर इस बिग-बजट फिल्म का दर्शकों के बीच पहले से ही जबरदस्त क्रेज था, और अब शुरुआती कमाई ने सभी उम्मीदों को पीछे छोड़ दिया है।
दो दिन में भारत में 100 करोड़ क्लब में शामिल……….
फिल्म 14 अगस्त को रिलीज़ हुई थी। पहले दिन वॉर 2 ने घरेलू बॉक्स ऑफिस पर 51.5 करोड़ रुपये का बिजनेस किया, वहीं दूसरे दिन का कलेक्शन 56.5 करोड़ रुपये रहा। इस तरह सिर्फ दो दिनों में फिल्म ने भारत में कुल 108 करोड़ रुपये की कमाई कर ली है। यानी महज 48 घंटों में यह फिल्म 100 करोड़ क्लब में शामिल हो गई।
वर्ल्डवाइड कलेक्शन में भी जोरदार शुरुआत………
बॉलीवुड हंगामा की रिपोर्ट के अनुसार, फिल्म ने पहले ही दिन दुनियाभर में लगभग 113 करोड़ रुपये का कारोबार किया, जिसमें से 26.3 करोड़ रुपये का कलेक्शन सिर्फ विदेशी बाजारों से आया। दूसरे दिन के आंकड़े जोड़ दिए जाएं तो वॉर 2 का कुल ग्रॉस कलेक्शन लगभग 200 करोड़ रुपये के करीब पहुंच गया है। हालांकि, आधिकारिक आंकड़ों का अभी इंतजार है।
फिल्म की खासियत………
2019 में आई वॉर की जबरदस्त सफलता के बाद इसके सीक्वल का इंतजार लंबे समय से किया जा रहा था। इस बार निर्देशन की कमान सिद्धार्थ आनंद की जगह अयान मुखर्जी ने संभाली है। दमदार एक्शन, हाई-ऑक्टेन स्टंट और ऋतिक-जूनियर एनटीआर की टक्कर को दर्शक बेहद पसंद कर रहे हैं।
फिल्म ट्रेड एनालिस्ट्स का मानना है कि स्वतंत्रता दिवस वीकेंड और रक्षाबंधन की छुट्टियों में वॉर 2 की कमाई और तेजी पकड़ सकती है, जिससे यह आसानी से 300 करोड़ क्लब की ओर बढ़ सकती है।