जबलपुर। बॉलीवुड डायरेक्टर अनुराग कश्यप अपनी अपकमिंग फिल्म निशानची को लेकर सुर्खियों में हैं। फिल्म का टीजर रिलीज हो चुका है और इसमें सबसे बड़ा सरप्राइज है—बालासाहेब ठाकरे के पोते ऐश्वर्य ठाकरे का डेब्यू।
सोशल मीडिया पर यह टीजर तेजी से वायरल हो रहा है और कई यूजर्स इसे कश्यप की सुपरहिट फिल्म गैंग्स ऑफ वासेपुर से तुलना कर रहे हैं।
अनुराग कश्यप का देसी अंदाज……..
अनुराग कश्यप ने टीजर शेयर करते हुए लिखा—
“तैयारी कर दी है! इमोशन्स का तड़का, एक्शन का धमाका, और गुलेल, कट्टा, गाड़ी, घोड़ा तो है ही भैया… हैशटैग निशानची टीचर आउट नाउ….. 19 सितंबर को सिनेमाघरों में मिलते हैं।”
टीजर की खास झलक…………
टीजर की शुरुआत दमदार लाइन से होती है—
“बिना बॉलीवुड, कौन जिंदगी कैसे जिए?”
इसके बाद जोरदार बैकग्राउंड म्यूजिक, एनर्जेटिक डांस, इंटेंस एक्शन और ड्रामा से भरे दृश्य दिखाई देते हैं। महज 1 मिनट 30 सेकंड के इस वीडियो ने दर्शकों की उत्सुकता बढ़ा दी है।
फिल्म की कहानी…………
- ऐश्वर्य ठाकरे फिल्म में बबलू का किरदार निभा रहे हैं, जो गुस्सैल और ज़िद्दी स्वभाव का है।
- उसकी प्रेमिका रिंकू (वेदिका पिंटो) से उसकी लव स्टोरी में टिवस्ट तब आता है जब जुड़वां भाई डबलू की एंट्री होती है।
- मोनिका पंवार जुड़वां बच्चों की मां की भूमिका में हैं।
- कहानी में ड्रामा और गहराई लाने के लिए मोहम्मद जीशान अय्यूब (कमाल अजीब) और कुमुद मिश्रा (अंबिका चाचा) भी नजर आएंगे।
- जहां डबलू पूरी तरह से संस्कारी है, वहीं बबलू सड़कछाप अंदाज में गैंग बनाने का सपना देखता है।
रिलीज डेट………
निशानची दो भाइयों की उलझी हुई जिंदगियों और उनके फैसलों से बनी किस्मत की कहानी है। यह फिल्म पूरी तरह से मसाला एंटरटेनर बताई जा रही है जिसमें ड्रामा, इमोशन और स्वैग का भरपूर डोज मिलेगा। फिल्म 19 सितंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।