शनिवार को आया था हार्ट अटैक
जबलपुर| ‘कांटा लगा’ सॉन्ग और ‘बिग बॉस’ से फेमस हुई 42 वर्षीय शेफाली जरीवाला का गत शनिवार हार्ट अटैक के कारण मौत हो गई| उनके पति पराग त्यागी और पेरंट्स का रो-रोकर हाल बुरा हो गया. सिनेमा जगत के सितारे भी एक्ट्रेस की मौत से निशब्द हैं उनके फैंस और सेलेब्स सभी की आंखें नम और दिल भारी है| पराग ने अंतिम संस्कार के बाद पैप्स से अपील भी की. वो उनसे कहते नजर आए कि सभी उनकी परी यानी शेफाली के लिए प्रार्थना करें.
एक्ट्रेस शेफाली जरीवाला के जाने से आरती सिंह को धक्का लगा है. उन्होंने एक इमोशनल पोस्ट लिखकर अपना दुख जताया. आरती ने लिखा कि शेफाली हमेशा उनका अच्छा चहाती थी|
रिपोर्ट्स की मानें तो शेफाली को कार्डियक अरेस्ट आया था, जिसके बाद उनके पति और एक्टर पराग त्यागी उन्हें तुरंत अस्पताल लेकर गए थे. लेकिन अस्पताल पहुंचने तक शेफाली का निधन हो चुका था. डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया था.