मुंबई। महाराष्ट्र में 76 नए कोरोना मरीज मिले हैं। वहीं सातारा जिले में भी दो कोरोना संक्रमित मरीज मिलने के बाद स्वास्थ्य विभाग सतर्क हो गया है। राज्य के सार्वजनिक स्वास्थ्य विभाग ने जानकारी दी है कि एक जनवरी से अब तक राज्य में कुल 597 कोरोना मरीज मिल चुके हैं।
राज्य में फिलहाल 425 सक्रिय कोरोना मरीज हैं। जबकि 165 मरीज कोरोना से ठीक हो चुके हैं। जनवरी से अब तक 7 कोरोना मरीजों की मौत हो चुकी है। इनमें से छह से सात अन्य गंभीर बीमारियों से संक्रमित थे। राज्य में मिले 76 कोरोना मरीजों में से मुंबई में 27, पुणे में 21, ठाणे मनपा सीमा में 12, कल्याण मनपा में 8, नवी मुंबई में चार, कोल्हापुर मनपा में एक, अहिल्यानगर मनपा में एक और रायगढ़ जिले में दो मरीज मिले हैं। इसके अलावा सातारा जिले में 2 मरीज मिले हैं।
नागरिक घबराएं नहीं
जनवरी 2025 से मुंबई में कुल 379 मरीज पंजीकृत हुए हैं। जनवरी से राज्य में 9,592 कोविड-19 परीक्षण किए गए हैं। स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने बताया कि सभी ठीक हुए मरीज हल्के संक्रमण से पीड़ित थे। मरने वाले सात कोरोना मरीज नेफ्रोटिक सिंड्रोम, किडनी रोग, ब्रेन स्ट्रोक (सेरेब्रोवास्कुलर डिजीज), डायबिटिक कीटोएसिडोसिस, इंटरस्टीशियल लंग डिजीज और डायबिटीज जैसी बीमारियों से पीड़ित थे। राज्य में पर्याप्त कोरोना वायरस जांच किट और पर्याप्त उपचार सुविधाएं हैं। स्वास्थ्य विभाग ने लोगों से नहीं घबराने की अपील की है।