Bharat Me Fifa World Cup kaise dekhen। दुनिया के सबसे बड़े खेल महाकुंभ FIFA WORLD CUP 2022 की शुरु आत हो चुकी है. भारत में भी फुटबॉल के करोड़ों चाहने वाले हैं. जिनके मन मे एक ही सवाल है, भारत मे Football World Cup कैसे देखें। फूटबाल के चाहने वालों के लिए राहत की बात यह है की भारत में फीफा वर्ल्ड का बहुत आसानी से देखा जा सकता है।
फीफा वर्ल्ड कप 2022 कतर के पांच शहर के 08 स्थानों में खेला जाएगा. जिसका Group Stage का पहला मैच रविवार शाम को खेला जाएगा. पहले चरण में 32 टीमें हिस्सा ले रही हैं. इन 32 टीमों को 04-04 के 08 समूहों में विभाजित किया गया. टुर्नामेंट कुल 29 दिन तक चलेगा. जिसमें कुल 64 मैच होंगे.
ग्रुप स्टेज 20 नवंबर से शुरू होगा और 2 दिसंबर को समाप्त होगा. जबकि नॉक आउट राउंड 3 दिसंबर से शुरू होगा और 18 दिसंबर को फीफा विश्व कप 2022 फाइनल के साथ समाप्त होगा।
Mobile per FIFA WORLD CUP kaise dekhen
लाईव स्ट्रीम की बात करें तो, भारत में जीयो ऐप एवं वेबसाईट के माध्यम से फीफा वर्ल्ड कप देखा जा सकता है. जिसमें अंग्रेजी, हिंदी, बंगाली, मलयालम और तमिल भाषा में कमेंट्री उपलब्ध रहेगी।
Fifa world cup kis channel per aayega
टीवी की बात करें तो फीफा विश्व कप के सभी मैचों के प्रसारण का अधिकार वायकाम 18 के पास है. फीफा के सभी मैच स्पोर्ट्स 18 चैनलों लाईव दिखाए जाएंगे।
ये भी पढ़ें: Top 09 Players FIFA WORLD CUP Qatar 2022