Pathan और फिर Jawan जैसी ब्लॉक बस्टर देने के बाद अब उनकी फिल्म Dunki का ऐलान हो गया। पांच साल ऐतिहासिक वापसी करने वाले किंग खान की दीवानगी Fans के साथ साथ विरोधियों के भी सिर चढ़कर बोल रही है। दो सुपर हिट फिल्में देने के बाद अब किंग ने अपनी अगली फिल्म डंकी की रिलीजिग को लेकर भी बड़ी बात की है. उन्होंने बताया है की फिल्म कब रिलीज हो सकती है.
उन्होंने हाल ही में एक इंटरव्यू में कहा की हमने 26 जनवरी गणतंत्र दिवस से अपनी फिल्में लाना शुरू किया, फिर जन्माष्टमी के मौके पर हमने जवान फिल्म रिलीज की. इसी दौरान उन्होंने अगली फिल्म की भी बात की. Sharukh ने ‘डंकी’ की रिलीज डेट पर इशारा किया. Sharukh Khan ने कहा, अभी नया साल और क्रिसमस आने वाला है, उसमें हम डंकी लेकर आएंगे.
मैं सभी धर्मो को मानता हूँ
मैं सभी धर्मों को मानता हूं. वैसे भी जब मेरी फिल्म रिलीज होती है, तो उस दिन तो ईद होती है. मैं कड़ी मेहनत कर रहा हूं. इस बात के सामने आने के बाद दिया ग्यास लगाई जा रही है कि किंग खान की अगली फिल्म दिसंबर के महीने में या जनवरी में रिलीज हो सकती है. फैंस को इस फिल्म का बेसब्री के साथ इंतजार है.
जवान का जलवा जारी
जवान को देश नहीं बल्कि विदेशों में बहुत ही पसंद किया जा रहा है और इसका सबसे बड़ा सबूत है, आठ दिनों के अंदर फिल्म का टोटल वर्ल्डवाइड कलेक्शन. रेड चिलीज एंटरटेनमेंट ने हाल ही में अपने अधिकारिक ट्विटर अकाउंट पर फिल्म का गुरुवार तक का वर्ल्डवाइड आंकड़ा शेयर किया है. ‘जवान’ ने रिलीज के आठवें दिन तक दुनियाभर में 696 करोड़ का आंकड़ा पार करते हुए ‘गदर 2’ को पीछे छोड़ दिया है. अब देखने की बात यह है की लोगों को डंकी कितना पसंद आएगी.