bollywood Entertainment : बॉलीवुड अभिनेत्री कृति सेनन पैंâस के साथ अपनी अपडेट शेयर करती रहती है। कृति सेनन सोशल मीडिया पर सक्रिय रहने वाली स्टार्स में से एक है। हाल ही में कृति एक बार फिर सोशल मीडिया के जरिए पैंâस के साथ जुड़ी। इस दौरान उन्होंने अपने रिलेशनशिप स्टेट्स को लेकर भी बात की। कृति सेनन ने अपने पैंâस से दिलचस्प सवाल पूछने को कहा, इस दौरान पैंâस ने कृति से उनके ब्यूटी टिप्स से लेकर अपकमिंग प्रोजेक्ट तक कई सवाल पूछे, लेकिन सबसे ज्यादा सवाल कृति की पर्सनल लाइफ को लेकर पूछे गए। ज्यादातर पैंâस ने कृति के ब्वॉयप्रâेंड का नाम जानने में दिलचस्पी दिखाई।
कृति पिछले काफी समय से प्रभास संग डेटिंग रुमर्स को लेकर सुर्खिंया बटोर रही है। इसके बाद एक पैâन ने पूछा कि उनके ब्वॉयप्रâेंड का नाम क्या है? कृति ने इस सवाल के जवाब में एक वीडियो शेयर किया, जिसमें उन्होंने कहा, ये एक सीक्रेट है… यहां तक कि मेरे लिए भी। कृति सेनन और प्रभास की डेटिंग की खबरों ने फिल्म भेड़िया के प्रमोशन के दौरान जोर पकड़ लिया था। वरुण धवन ने प्रमोशन के दौरान मजाक में कृति और प्रभास का नाम आपस में लिंक कर दिया था, जिसके बाद सोशल मीडिया पर दोनों के अफेयर खबरों ने जोर पकड़ लिया। हालांकि कृति ने तुरंत सफाई देते हुए कहा था कि ये सिर्फ मजाक था।