WPL 2023 RCB News: एआई तकनीक से प्रतिभाओं की तलाश करेगी आरसीबी : हेसन

WPL 2023 RCB News: । रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर (आरसीबी) के क्रिकेट निदेशक माइक हेसन ने शनिवार से शुरु हो रही महिला प्रीमियर लीग (डब्ल्यूपीएल) से पहले कहा है कि उनकी फ्रैंचाइजी महिला क्रिकेट टीम के लिए प्रतिभाओं की तलाश करने एआई तकनीक (कृत्रिम बुद्धिमता) की भी सहायता लेगी। हेसन ने कहा कि टीम प्रबंधन प्रतिभाशाली प्रतिभाओं की तलाश के लिए‘स्काउट्स भी भेजगा।  हेसन ने कहा, ‘‘हमारे पास ‘आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस जैसी प्रणाली है और हमें लगता है कि नियमित ‘स्काउट्स भेजने के साथ हमें एआई से भी प्रतिभाओं को तलाशने में सहायता मिलेगी।

उन्होंने कहा कि पूरे देश में इतनी प्रतिभायें हैं जिसमें से हम उन्हें छांटकर शिविर में लेकर आयेंगे और कुछ विशेष टूर्नामेंट में खेलने का अवसर देंगे। वहीं महिला टीम के मुख्य कोच बेन सॉयर ने स्पष्ट कहा कि डब्ल्यूपीएल के दौरान बड़े खिलाड़ियों को क्रम से आराम दिया जाएगा। इनमें एलिस पैरी, मेगान शट, हीथर नाइट और डेन वान निकर्क जैसी खिलाड़ी शामिल हैं। इन चार बड़ी क्रिकेटरों के अलावा आरसीबी ने न्यूजीलैंड की महान खिलाड़ी सोफी डेविने और डब्ल्यूबीबीएल स्टार एरिन बर्न्स को भी अपनी टीम में शामिल किया है।

सॉयर ने स्वीकार किया कि उनके पास मैच में शामिल करने के लिये काफी विकल्प हैं। उन्होंने कहा, ‘‘सभी छह खिलाड़ी एक भूमिका निभायेगी। हम पहले छह दिन में चार मैच खेलेंगे। हम अलग अलग टीमों के खिलाफ अलग अलग खिलाड़ी उतारेंगे और मैं भाग्यशाली हूं कि हमारे पास कई खिलाड़ी उपलब्ध हैं।