महिला प्रीमियर लीग में मुंबई इंडियंस का धमाकेदार प्रदर्शन रुकने का नाम नहीं ले रहा है। मुंबई इंडियंस ने गुजरात जाइंट्स को 55 विकेट से हराकर जीत हासिल की है। मुंबई प्लेऑफ में पहुंचने वाली पहली टीम बनी है। इस मुकाबले में भी हरमनप्रीत कौर ने कप्तानी पारी खेली।
महिला प्रीमियर लीग के शुरुआती सीजन में मुंबई इंडियंस की टीम ने लगातार बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए खुद को सबसे कामयाब टीम साबित किया है। मुंबई ने धमाकेदार प्रदर्शन करते हुए गुजरात जाएंट्स की टीम को 55 रनों से मात देकर लगातार पांच मुकाबले जीतने की उपलब्धि भी हासिल की है। इस जीत के साथ मुंबई इंडियंस प्लेऑफ में पहुंचने वाली पहली टीम बन गई है। पॉइंट्स टेबल में भी मुंबई की टीम के दस अंक हो गए है।
दोनों टीमें शाम 7.30 बजे ब्रेबोर्न स्टेडियम में मुकाबला खेलने उतरी। इस मुकाबले में गुजरात के खिलाफ हरमनप्रीत कौर के बल्ले से बेहतरीन अर्धशतक निकला, जिसके प्रवाह में गुजरात की टीम बह गई। मुंबई की टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए गुजरात को 163 रनों का टारगेट दिया, जिसे गुजरात हासिल नहीं कर सकी। गुजरात की टीम 107 रन ही बना सकी। चेज करने उतरी टीम 20 ओवर में नौ विकेट खोकर 107 रन बना सकी।
पहले बल्लेबाजी करते हुए मुंबई की टीम ने 6 विकेट के नुकसान पर 162 रन बनाए। कप्तान हरमनप्रीत कौर ने एक बार फिर से कप्तानी पारी खेली, और उनके बल्ले से अर्धशतक निकला। उन्होंने 170 के स्ट्राइक रेट से 30 गेंदों में दो छक्के और सात चौकों की मदद से 51 रन बनाए। वहीं यस्तिका भाटिया ने भी दमदार 44 और नेट सीवर ब्रंट ने 36 रन बनाए। दोनों के बीच दूसरे विकेट के लिए 74 रनों की साझेदारी हुई। वहीं गेंदबाजी में एश्ले गार्डनर ने गुजरात के तीन विकेट को पवेलियन पहुंचाया।
कमाल नहीं कर सकी गुजरात
गुजरात की टीम की शुरुआत काफी खराब रही। मुंबई इंडियंस की दमदार गेंदबाजी के सामने सोफिया डंकले नहीं टिक सही और मुकाबले की पहली ही गेंद पर जीरो रन पर विकेट दे बैठी। एस मेघना 16 रन और हरलीन देओल 22 रन बनाकर आउट हुईं।
गुजरात के लिए एनाबेल सदरलैंड भी कमाल नहीं कर पाई। वो बिना खाता खोले ही पवेलियन लौटी। एश्ले गार्डनर आठ रन, डी हेमलता छह रन, कप्तान स्नेह राणा 20 रन, सुषमा वर्मा 18 रन, किम गर्थ आठ रन बनाए। तनुजा कांवर भी शून्य पर आउट हुई। मुंबई के लिए नेट सीवर ब्रंट और हेली मैथ्यूज बन तीन-तीन विकेट, अमेलिया कर ने दो और इसी वोंग को एक विकेट मिला।