WPL 2023, महिला प्रीमियर लीग, मुंबई इंडियंस। WPL 2023 Mumbai Indians detail । शनिवार से यहां शुरु हो रहे महिला प्रीमियर लीग (डब्लयूपीएल) में हरमनप्रीत कौर की कप्तानी में खिताब जीतने के इरादे से अपने अभियान की शुरुआत करेगी। टीम के पास नेट साइवर के अलावा गेंदबाजी में पूजा वस्त्रकार जैसी खिलाड़ी हैं। टीम में हेले मैथ्यूज भी शामिल हैं। मैथ्यूज ने महिला टी20 विश्व कप में अच्छा प्रदर्शन किया था। इसके अलावा यास्तिका भाटिया, अमनजोत कौर जैसी उभरती ऑलराउंडर भी उसके पास हैं। मुंबई की गेंदबाजी हालांकि कमजोर नजर आ रही है। उनके पास वस्त्राकर, साइवर-ब्रंट, मैथ्यूज, केर, ग्राहम और ट्रायॉन जैसी बल्लेबाज हैं पर गेंदबाजों में उसके पास स्टार खिलाड़ी नहीं हैं।
WPL में Mumbai Indians के मुख्य खिलाड़ियों कौन हैं
हरमनप्रीत कौर : मुंबई की बल्लेबाजी हरमनप्रीत पर आधारित रहेगी। हरमनप्रीत के पास बल्लेबाजी का अच्छा अनुभवी है। हरमनप्रीत के पास द हंड्रेड, किआ सुपर लीग और महिला बिग बैश का अच्छा अनुभव है।
नैट साइवर-ब्रंट : ब्रंट विश्व की अग्रणी ऑलराउंडर है। इस क्रिकेटर ने गेंद और बल्ले से कई बार अपनी टीम को जीत दिलायी है।
अमेलिया केर : न्यूजीलैंड की ऑलराऊंडर केर सर्वश्रेष्ठ लेग स्पिनरों में से एक है, एक शानदार गुगली के साथ विरोधी बल्लेबाजों पर अंकुश लगा सकती हैं। इसके अलावा व नंबर तीन पर एक अच्छी बल्लेबाज भी हैं।
WPL में Mumbai Indians की टीम
टीम इस प्रकार हैं : हरमनप्रीत कौर, नैट साइवर, अमेलिया केर, पूजा वस्त्राकर, यस्तिका भाटिया, हीथर ग्राहम, इसाबेल वोंग, अमनजोत कौर, धारा गुर्जर, सायका इशाक, हेले मैथ्यूज, क्लो ट्राइटन, हुमायरा काजी, प्रियंका बाला, सोनम यादव, जिंतिमनी कलिता, नीलम बिष्ट।
WPL में Mumbai Indians की संभावित लाइन-अप
भाटिया, मैथ्यूज, केर, कौर, साइवर-ब्रंट, ग्राहम, वस्त्राकर, बाला, कौर, कलिता, इसहाक
WPL में Mumbai Indians मैच कार्यक्रम कब कब हैं
4 मार्च – गुजरात जाइंट्स
6 मार्च – रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु
9 मार्च – दिल्ली कैपिटल्स
12 मार्च – यूपी वारियर्स
14 मार्च – गुजरात जायंट्स
18 मार्च – यूपी वॉरियर्स
20 मार्च – दिल्ली कैपिटल्स
21 मार्च – रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ।