Akshay Kumar New Movie, अक्षय की एक अदा पर उनके फैंस फिर फिदा हो गये  हैं. अक्षय कुमार की फिल्म ‘राम सेतु’ पहले ही चर्चा में है.

दिवाली पर रिलीज होने जा रही ‘राम सेतु’ का ट्रेलर बीते दिनों रीलीज किया  गया था. जिसमें  बैकग्राउंड में चलता ‘जय श्री राम’ गाना खूब पसंद आया. 

इस गाने को लांच करते समय समय अक्षय की एक अदा  ने फैंस का दिल जीत लिया. लॉन्च इवेंट से एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब  वायरल हो रहा है और इस वीडियो में अक्षय कुछ ऐसा कर रहे हैं जिसने जनता का  दिल जीत लिया है.

वायरल हो रहे इस वीडियो में अक्षय कुमार लॉन्च  होने से ठीक पहले अक्षय जनता से बात कर रहे हैं और बोल रहे हैं कि सब साथ  में गाना गाएंगे. और ऐसा करते हुए वो अपने जूते उतार रहे हैं. इसके बाद  गाना लॉन्च होता है और अक्षय स्टेज पर जनता के साथ गाना गाते भी दिखते हैं.

सोशल मीडिया पर  एक यूजर  ने लिखा, ‘इसीलिए मुझे अक्षय कुमार पसंद हैं. इतने बड़े हीरो होने के  बावजूद वो हिंदू परम्पराओं का सम्मान करते हैं. इतने खूबसूरत दिल के इंसान  से कोई कैसे नफरत कर सकता है.’ सोशल मीडिया पर कई यूजर्स अक्षय की तारीफ के  साथ इस वीडियो को शेयर कर चुके हैं.

is khabar ko vistar se padhne ke lie is article ko padhe