Ram Setu Movie: Akshay Kumar New Movie, अजय देवगन की एक अदा पर उनके फैंस फिर फिदा हो गये हैं. अक्षय कुमार की फिल्म ‘राम सेतु’ पहले ही चर्चा में है. दिवाली पर रिलीज होने जा रही ‘राम सेतु’ का ट्रेलर बीते दिनों रीलीज किया गया था. जिसमें बैकग्राउंड में चलता ‘जय श्री राम’ गाना खूब पसंद आया.
गुरुवार को मेकर्स ने ये गाना रिलीज कर दिया. जिसे लांच होते ही अबतक 10 मिलियन लोग यूट्यूब पर ‘जय श्री राम’ का वीडियो देख चुके हैं.
इस गाने को लांच करते समय समय अक्षय की एक अदा ने फैंस का दिल जीत लिया. लॉन्च इवेंट से एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है और इस वीडियो में अक्षय कुछ ऐसा कर रहे हैं जिसने जनता का दिल जीत लिया है.
अक्षय ने उतारे जूते
वायरल हो रहे इस वीडियो में अक्षय कुमार लॉन्च होने से ठीक पहले अक्षय जनता से बात कर रहे हैं और बोल रहे हैं कि सब साथ में गाना गाएंगे. और ऐसा करते हुए वो अपने जूते उतार रहे हैं. इसके बाद गाना लॉन्च होता है और अक्षय स्टेज पर जनता के साथ गाना गाते भी दिखते हैं.
फैन्स ने की अक्षय की तारीफ
सोशल मीडिया पर ये वीडियो शेयर करते हुए एक यूजर ने लिखा, ‘इसीलिए मुझे अक्षय कुमार पसंद हैं. इतने बड़े हीरो होने के बावजूद वो हिंदू परम्पराओं का सम्मान करते हैं. इतने खूबसूरत दिल के इंसान से कोई कैसे नफरत कर सकता है.’ सोशल मीडिया पर कई यूजर्स अक्षय की तारीफ के साथ इस वीडियो को शेयर कर चुके हैं.
अजय देवगन की ‘थैंक गॉड’ से है क्लैश
इस साल थिएटर्स में ‘राम सेतु’ अक्षय की चौथी फिल्म है. उनकी तीन फिल्में ‘बच्चन पांडे’ ‘सम्राट पृथ्वीराज’ और ‘रक्षा बंधन’ थिएटर्स में रिलीज हो चुकी हैं. अक्षय की ये तीनों ही फिल्में बॉक्स आॅफिस पर फ्लॉप रहीं. अब अक्षय भगवान राम की कहानी से जुड़े माइथोलॉजिकल पुल, राम-सेतु की कहानी लेकर आ रहे हैं.
25 अक्टूबर यानी दिवाली के दिन ‘राम सेतु’ का रिलीज होने उन्हें बड़ा फायदा दिला सकता है और 2022 में ये उनकी पहली हिट फिल्म हो सकती है.
अक्षय की फिल्म के सामने, अजय देवगन और सिद्धार्थ मल्होत्रा की ‘थैंक गॉड’ एक बड़ा चैलेंज है. दोनों फिल्में बड़े स्टार्स की हैं और दिवाली पर अजय का रिकॉर्ड बहुत जोरदार रहा है.