रिसर्च में माहिर होकर बन सकते हैं। साइंटिस्ट

साइंटिस्ट बनना हो या फिर डाॅक्टर,फार्मा फील्ड में जाना है या फिर षिक्षक बनना हो। सभी प्रकार की प्रतियोगी परिक्षाओं का हिस्सा बनकर आप अच्छी पोस्ट पा सकते हैं।यहां बात हो रही है साइंस स्ट्रीम की। जिसमें ग्रेजुएषन और पास्ट ग्रेजुएषन करके रिसर्च क्षेत्र से लेकर देश और विदेश की बड़ी कम्पनियों में काम करने का मौका मिलता है।विषयशग्यों से जब हमने बात की तो उन्होंने बताया कि वर्तमान में क्षेत्र में अच्छे साइंटिस्ट की बहुत डिमांड है। एसे में स्टूडेटं अपने स्किल्स को डेवलप करके इस फील्ड में सुनहरा भविश्य बना सकते हैं।

Leave a Comment