South Cinema। Prakash Raj ने अब कहा महामारी ने ‘माफिया’ का धंधा चौपट कर दिया, हुआ बनावटीपन

Prakash Raj News। south cinema news। web series Mukhbir। साउथ सिनेमा के सुपरस्‍टार प्रकाश राज अपनी बेबाकी के लिए मशहूर हैं। प्रकाश राज जल्‍द ही जी5 की वेब सीरीज ‘मुखबिर’ में नजर आने वाले हैं। यह एक जासूसी-थ्र‍िलर है, जिसकी कहानी अंडरवर्ल्‍ड और माफिया के इर्द-गिर्द घूमती है। एक हालिया इंटरव्‍यू में प्रकाश राज ने वेब सीरीज पर बात करते-करते एंटरटेनमेंट की दुनिया में कथ‍ित तौर पर एक्‍ट‍िव माफिया की भी क्‍लास लगा दी। प्रकाश राज ने कहा कि कोरोना महामारी ने इंडस्‍ट्री के माफिया को रोक दिया है और बनावटीपन खत्‍म हो रहा है। Prakash Raj ने ‘हिंदुस्‍तान टाइम्‍स’ से बातचीत में एंटरटेनमेंट इंडस्‍ट्री में एक अलग तरीके के माफियाराज का जिक्र किया है। प्रकाश सिनेमा और वेब सीरीज, थ‍िएटर और ओटीटी पर बात कर रहे थे। उनसे पूछा गया कि ‘माफिया’ शब्‍द सिनेमा और इसकी कला के बारे में बात करने के लिए उनके लिए हमेशा से एक दिलचस्‍प टॉपिक रहा है। इसी के जवाब में उन्‍होंने कहा, ‘समय-समय पर मैं इस शब्‍द का इस्तेमाल करता रहता हूं।’ वह कहते हैं कि उनके पास इंडस्ट्री के कुछ खास लोगों के बारे में बात करने के लिए यह एक बहुत अच्‍छा कारण है।

प्रकाश राज ने मनोरंजन माफिया पर साधा निशाना

प्रकाश राज कहते हैं, ‘सिनेमा एक भाषा है। यह नदी की तरह थी और कलकल बह रही थी, लेकिन कुछ लोगों ने उसे रोक दिया। उन्होंने इसके लिए शर्तें रखनी शुरू कर दीं कि आप इसे सिर्फ सिनेमाघरों में ही दिखाना चाहिए। वो ये सोचने लगे कि कहानी लिखना है तो सिर्फ ढाई घंटे के लिहाज से। हर कोई रोक रहा था कि आप कोई कहानी को पहले टीवी पर रिलीज नहीं कर सकते। लेकिन एक बार यह महामारी आई और इसने इस माफिया को खत्‍म कर दिया। आप देख‍िए कि जो बनावटीपन है वो धीरे-धीरे खत्‍म हो रहा है। लोगों को अपनी सोच से आगे जाना पड़ा और अब कॉन्‍टेंट के लिए ये माध्‍यम आ गया।’

वेब सिरीज़ मुखबिर की कहानी

अपनी जासूसी-थ्र‍िलर ‘मुखबिर’ के बारे में बात करते हुए प्रकाश राज कहते हैं, ‘हम इसमें 1960 के दशक की एक अनकही कहानी के बारे में बात कर रहे हैं, जब मैं पैदा भी नहीं हुआ था। आज 2022 में अगर मैं इस देश में सुरक्षित हूं तो इसके लिए कहीं न कहीं कोई गुमनाम हीरो ही जिम्मेदार रहा होगा। क्या हम कभी इसके बारे में जान पाते हैं? ऐसी बहुत सी चीजें हैं जो एक देश को चलाती हैं। यह कभी एक व्यक्ति, या एक विचारधारा, या एक पार्टी, या एक नेता नहीं होता है। हर आदमी देशभक्त है और हर आदमी समय के हिसाब से जरूरी है। उनके योगदान कई तरह के हैं। इस कहानी की इस सोच ने मुझे इसके लिए प्रेरित किया।’

शुक्रवार को रिलीस होगी मुखबिर

‘मुखबि‍र’ वेब सीरीज में प्रकाश राज के साथ ज़ैन खान दुर्रानी और आदिल हुसैन भी प्रमुख भूमिकाओं में हैं। शिवम नायर और जयप्रद देसाई के डायरेक्‍शन में बनी यह सीरीज 11 नवंबर से Zee5 पर स्‍ट्रीम होगी।

Leave a Comment