Paper Plate Business Idea: बढ़ती आबादी और 2 साल चले कोरोना काल के साए ने बहुत कुछ बदल दिया। इसी बदलाव में एक है, डिस्पोजेबेल चीजों की इस्तेमाल का चलन, जो पहले सीमित था फिर आम हो गया। विशेषकर बाहर का खाना पीना नाश्ता आदि लोग पेपर प्लेट में ही करना चाहते हैं।
इस कारोबार की खूबी यही है कि यह 10 हजार रुपये से लेकर ५० लाख रुपये तक किसी भी लागत में शुरु किया जा सकता है। वो युवा जो जीरो पूंजी पर खड़े हैं, वे इसे शुरु करके पहले ही हफ्ते से इतनी रोजी तो कमा सकते हैं कि घर चला सके। फिर धीरे धीरे इसे बढ़ाया जा सकता है।
पेपर प्लेट आवश्यकतानुसार कई अलग अलग आकर और डिजाईन में आते हैं. अतः किसी भी तरह का पेपर प्लेट का व्यापार बहुत आसानी से शुरू किया जा सकता है. पेपर प्लेट व्यापार शुरू करने के पहले बाज़ार में प्लेट की मांग, व्यापार शुरू करने के लिए कुल लागत, लाइसेंस आदि के विषय में जानकारी लेना बहुत ज़रूरी है. इसी तरह कम लागत मे आप अगरबत्ती बनाने का व्यापार शुरू कर सकते है.
पेपर प्लेट बनाने के व्यापार मार्केट
थोड़ा होमवर्क करें, शुरुआत बाजार के चयन से करें। मतलब शुरुआती स्तर पर आप कहा बेचेंगे या कहा बेच सकते हैं। बेहतर यही है कि अपने शहर में अपनी बस्ती से शुरुआत करें। ऐसी दुकाने जहां ऐसी प्लेट यूज होती हैं उनसे सम्पर्क करें, क्षेत्र की थोक दुकानों से सम्पर्क करें। उन्हें अपना सेम्पल दें, रेट दें और आर्डर मिलने पर माल बनाकर सप्लाई करें। शुरुआत में दिक्कत आएगी, लेकिन आर्थिक बोझ नहीं आएगा।
पेपर प्लेट बनाने के लिए आवाश्यक वस्तुएं
व्यापार का उद्देश्य कम पैसे लगा कर अधिक लाभ कमाना ही होता है, किन्तु कम पैसे लगाने से तात्पर्य सामान की उत्कृष्टता को कम करना नहीं हो तो बेहतर है. यहाँ पेपर प्लेट बनाने के लिए आवश्यक वस्तुओं का संक्षिप्त विवरण दिया जा रहा है.
- उत्कृष्ट क्वालिटी का प्रिंटेड पीई पेपर : (क़ीमत : रू ३०-४० प्रति किलोग्राम)
- बॉटम रील : (क़ीमत : रू ४० प्रति किलोग्राम)
- अन्य आवश्यक प्रिंटिंग सामान
पेपर प्लेट बनाने के लिए मशीनों की आवश्यकता
इस व्यापार का अधिकतर काम मशीनों पर निर्भर करता है. इसे बनाने के स्वचालित मशीन भारत के किसी भी हिस्से में मिल सकती है. यदि बड़ी मशीन ख़रीदना चाहते हो, तो कीमत अधिक लग सकती है. वैसे कम कीमत पर हस्तचालित मशीन भी मिल सकती है, जो व्यापार को छोटे पैमाने पर शुरू करने के लिए एक अच्छा विकल्प है. व्यापार का स्तर बढ़ाने के बाद स्वचालित मशीन अपने लाभ के अनुसार ली जा सकती है. हस्तचालित मशीन की शुरुआत रू 9000 से 250000 तक होती है. सिंगल डाई स्वचालित मशीन की कीमत रू 30000 से शुरू होती है. डबल डाई के पेपर प्लेट मेकर मशीन की कीमत कम से कम रू 55, 000 के आस पास होती है.
पेपर प्लेट बनाने के व्यापार की कुल लागत
इस व्यापार को शुरू करने के लिए कुल लागत आपके द्वारा खरीदे गये मशीन पर निर्भर करती है. यदि आप एक हस्तचालित मशीन से अपने व्यापार की शरुआत करना चाहते हैं, तो इसके लिए आपको आवश्यक सामग्रियों को साथ लगभग 10 से 200000 रू की आवश्यकता पड़ती है. किन्तु यदि आप स्वचालित मशीन के साथ अपना व्यापार शुरू करना चाहते हैं, तो कम से कम इसकी लागत रू 40000 से 50000 तक की हो जायेगी. ग़ौरतलब है कि स्वचालित मशीन का उत्पादन हस्तचालित मशीन से बेहतर होगा. इसी तरह कम पैसे लगा कर मोमबती के व्यापार की शुरुआत कर सकते है.
पेपर प्लेट बनाने की प्रक्रिया
पेपर तैयार करने के मुख्यतः तीन चरण हैं. इन तीनों चरणों को पूरा करते हुए पेपर प्लेट आराम से बनाया जा सकता है. यहाँ तीनों चरण के विषय में बताया जा रहा है.
- सबसे पहले पेपर को आवश्यक आकार में काट लें. इसके बाद अपने हस्तचालित मशीन का मोटर ओन कर लें. कटे हुए गोल प्लेट का आकार मशीन की डाई पर निर्भर करता है. डाई के आकार से पेपर का आकार अधिक होने पर प्लेट में अतिरिक्त पेपर बच सकता है, जो कि पेपर की सुन्दरता के लिए सही नहीं है. अतः आकार सही से काट लें.
- पेपर की क्वालिटी इसके जीएसएम पर निर्भर करती है. अधिक जीएसएम के लिए अधिक पैसा लगता है और क्वालिटी में बढ़ोत्तरी होती है. इस कटे हुए पेपर को डाई के नीचे दी गयी जगह पर रखना होता है. एक साधारण हस्तचालित मशीन के एक तरफ की डाई में एक साथ अधिकतम ग्यारह पेपर लगाए जा सकते हैं. एक मशीन में दो डाई होते हैं और इस तरह एक साथ बाईस की संख्या तक पेपर प्लेट बनाया जा सकता है.
- प्रक्रिया के तीसरे चरण में पेपर प्लेट का आधार और किनारा बन कर तैयार हो जाता है. इसी चरण में मशीन से संलग्न हैण्ड लीवर गिराने पर दोनों डाई उससे नीचे रखे गये पेपर पर गिर जाती है और प्लेट की डिजाईन तैयार हो जाती है.
पेपर प्लेट बनाने के व्यापार में मुनाफा
यह सिर्फ एक अनुमानित आंकड़ा है। जो शहर, एरिया, लागत और मार्वेâट के अनुसार बदल जाएगा। यदि आप एक प्लेट की कीमत 80 पैसे रखते हैं और एक पैकेट में 100 प्लेट्स देते हैं तो इसकी कीमत 80 रू की होगी. यही प्लेट खुदरे में 1 रू में बिकेगी और दुकानदार 20 पैसे का लाभ होगा. आप इसे खुदरे की शक्ल में भी बेच सकते हैं. यदि आप दो – तीन क्वालिटी के प्लेट्स बना रहे हों, तो उसे अपनी सुविधानुसार नाम देकर बेच सकते हैं.
पेपर प्लेट बनाने के लिए आवाश्यक वस्तुएं कहाँ से ख़रीदें
- ऑनलाइन पेपर प्लेट मेकिंग की आवश्यक सामग्रियों की ख़रीदारी के लिए यहाँ विजिट कर सकते हैं : https://dir.indiamart.com/impcat/paper-plate-raw-material.html
- ऑनलाइन मशीन खरीदने के लिए इस लिंक पर विजिट कर सकते हैं : https://dir.indiamart.com/kolkata/paper-plate-making-machine.html?price
- इसके अलावा सिंगल डाई स्वचालित मशीन को आप https://www.indiamart.com/srmmachinery/paper-plate-making-machine.html से मंगवा सकते हैं. और https://dir.indiamart.com/impcat/hand-press-paper-plate-machine.html लिंक पर जाकर आप हस्तचालित और डबल डाई स्वचालित मशीन का पता कर इसे मंगवा सकते हैं.