Women asia cup. pakistan india match। भारतीय महिला क्रिकेट टीम शुक्रवार को महिला एशिया कप में पाकिस्तान के खिलाफ जीत के इरादे से उतरेगी। भारतीय टीम ने इस टूर्नामेंट में अब तक अपने तीन मैच जीते हैं जिससे उसके हौंसले बुलंद हैं। इस मैच में भारतीय टीम का पलड़ा भारी है क्योंकि इससे पहले हुए राष्ट्रमण्डल खेलों में भी भारतीय टीम जीती थी। ऐसे में जहां पाक टीम दबाव में रहेगी , वहीं भारतीय टी बढ़े हुए मनोबल से उतरेगी।
भारतीय टीम ने पिछले दो मैचों में अपनी टीम में बदलाव करते हुए अनुभवी खिलाड़ियों को आराम दिया था पर इस मैच में टीम अपने सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ियों के साथ उतरेगी। पाकिस्तान को इससे पहले हुए मैच में थाईलैंड की कमजोर टीम ने भी हरा दिया था। ऐसे में इस मैच में उसकी राह कठिन है। भारत-पाक टीमें अभी तालिका में पहले और दूसरे स्थान पर हैं।
भारतीय टीम ने लगातार तीन मैच जीते हैं और वह तालिका में शीर्ष पर है। इस मैच में भारतीय टीम को शेफाली शर्मा , स्मृति मंधाना और कप्तान हरमनप्रीत कौर और दीप्ति शर्मा सहित अन्य बल्लेबाजों से बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद रहेगी।
वहीं युवा बल्लेबाज जेमिमा रोड्रिग्स अभी अच्छी लय में है जिसका लाभ भी भारतीय टीम को मिलेगा। है। जेमिमा ने श्रीलंका के खिलाफ और संयुक्त अरब अमीरात यूएई के खिलाफ शानदार बल्लेबाजी की थी।
वहीं दूसरी ओर भारतीय गेंदबाजों ने भी अब तक इस टूर्नामेंट में अच्छा प्रदर्शन करते हुए विरोधी टीमों को कोई अवसर नहीं दिया है।
वहीं दूसरी ओर पाक टीम पिछले मैच में बल्लेबाजी और गेंदबाजी में विफल रही है। उसके बल्लेबाज थाईलैंड के खिलाफ रन बनाने में विफल रहे। पाक टीम की केवल एक बल्लेबाज सिदरा अमीन ही इस मैच में अर्धशतक लगा पायीं थीं।
दोनो ही टीमें इस प्रकार हैं :
- भारत : हरमनप्रीत कौर (कप्तान), स्मृति मंधाना, दीप्ति शर्मा, शेफाली वर्मा, जेमिमा रोड्रिग्स, सबिनेनी मेघना, ऋचा घोष (विकेटकीपर), स्नेह राणा, दयालन हेमलता, मेघना सिंह, रेणुका ठाकुर, पूजा वस्त्राकर, राजेश्वरी गायकवाड़, राधा यादव और केपी नवगिरे।
- पाकिस्तान : बिस्माह मारूफ (कप्तान), ऐमान अनवर, आलिया रियाज, आयशा नसीम, डायना बेग, कायनात इम्तियाज, मुनीबा अली, निदा डार, ओमैमा सोहेल, सदफ शमास, सादिया इकबाल, सिदरा अमीन, सिदरा नवाज और तुबा हसन।