Maharashtra Sarkari Naukri: MPSC Rajyaseva Exam 2023 : राज्यसेवा परीक्षा या सिविल सर्विसेस कॉमन प्रिलिमिनेरी एग्जामिनेशन 2023 के अंतर्गत निकली हैं. इस रिक्रूटमेंट ड्राइव के माध्यम से अलग-अलग विभागों में कुल 673 पद पर कैंडिडेट्स की नियुक्ति होगी. वे कैंडिडेट्स जो एमपीएससी के इन पद के लिए आवेदन करने की योग्यता और इच्छा रखते हों, वे आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं. आज से आवेदन शुरू हो गए हैं.
MPSC Recruitment 2023 Website
संबंधित नोटिफिकेशन देखने के लिए एमपीएससी की इस वेबसाइट पर जाएं – mpsc.gov.in वहीं अप्लाई करना हो तो इस लिंक पर क्लिक करें – mpsconline.gov.in.
MPSC Recruitment 2023 लास्ट डेट
एमपीएससी राज्यसेवा परीक्षा के अंतर्गत निकले इन पद पर अप्लाई करने की लास्ट डेट 22 मार्च 2023 है. महाराष्ट्र पब्लिक सर्विस कमीशन के इस प्री एग्जाम का आयोजन 4 जून 2023 के दिन किया जाएगा. प्री परीक्षा में पास होने वाले कैंडिडेट्स को आगे के चरणों के एग्जाम देने होंगे. चयनित होने पर कैंडिडेट्स महाराष्ट्र गवर्नमेंट के यानी राज्य सरकार के विभिन्न विभागों में नियुक्ति पाएंगे. इनके लिए मुख्य परीक्षा का आयोजन अक्टूबर महीने में किया जाएगा.
MPSC Recruitment 2023 एज लिमिट
किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से ग्रेजुएशन किए कैंडिडेट्स अप्लाई कर सकते हैं. वहीं आयु सीमा की बात करें तो इन पद के लिए 19 से 38 साल तक के कैंडिडेट्स फॉर्म भर सकते हैं.
शुल्क क्या है और कैसे होगा चयन
इन पद पर आवेदन करने के लिए जनरल कैटेगरी के कैंडिडेट्स को 394 रुपये शुल्क देना होगा. जबकि आरक्षित श्रेणी के कैंडिडेट्स शुल्क के रूप में 294 रुपये देंगे. आवेदन करने के पहले नोटिफिकेशन ठीक से पढ़ लें.
इन पद पर सेलेक्शन प्री, मेन्स और इंटरव्यू तीन चरणों की परीक्षा के बाद होगा. पहला चरण पार करने वाले ही दूसरे और तीसरे चरण की परीक्षा में बैठेंगे.