Jabalpur Holi News: ‘मेरी होली मेरा घर’ ट्रेनों बसों में भीड़ बढ़ी

Jabalpur Holi News। होली का त्योहार में बाजारों में चहल-पहल बढ़ गई है। रंग-गुलाल पिचकारी की दुकानें सज गई हैं। धीरे-धीरे त्यौहार का उत्साह परवान चढ़ रहा है। कोरोना काल में ‘मेरा घर मेरी होली’ की तर्ज पर कामकाजी लोग अब घर में होली मनाने के लिये छुट्टी लेकर घरों की ओर लौट रहे हैं। मजदूर वर्ग भी मंगलवार को काम करने के बाद शाम की गाड़ी से अपने-अपने घरों के लिये रवाना हो गये। लिहाजा यात्री बसों और ट्रेनों में भीड़भाड़ बढ़ गई है। लंबी दूरी पर जाने वाले लोगों को आरक्षण कराने के बाद भी सीट और बर्थ के लिये वेटिंग लिस्ट से जूझना पड़ रहा है। त्यौहार के समय एकाएक यात्रियों की भीड़ बढ़ने से बस मालिक चांदी काट रहे हैं और वहीं बसों के ड्रायवर व कंडक्टर लूट खसोट भी कर रहे हैं। घर लौटने की जल्दी में लोग जान जोखिम में डालकर यात्रा कर रहे हैं। बसों की छतों पर सवार होकर लोग जा रहे हैं तो वहीं ट्रेनों में दरवाजें पर लटककर लोग यात्रा कर रहे हैं, जिससे दुर्घटनाओं की संभावना बढ़ी है।

जहां एक तरफ व्यापार और कामकाज के सिलसिले में आये लोगों का अपने घरों को लौटना प्रारंभ हो गया है तो वहीं सरकारी कर्मचारी भी गुरुवार की शाम को अपने घरों की ओर रवाना होंगे। धुरेड़ी के दिन छुट्टी रहेगी, अब रंगपंचमी तक ५ दिन व्यापार, व्यवसाय, मजदूरी का कामकाज प्रभावित रहेगा। वहीं निर्माण कार्यों के अलावा मेहनत मजदूरी के लिये आसपास के गांवों से मजदूरों का भी लौटना शुरू हो गया था, इससे यात्रियों का दबाव बसों और ट्रेनों में बढ़ा है।

Leave a Comment