Jabalpur News: महापौर से मिले जनप्रतिनिधि, पवित्र माह रमजान की तैयारियां शुरु

Jabalpur News।  अगले सप्ताह पवित्र माह रमजान की शुरुआत हो रही है। जिसके चलते शहर के बाजारों में रौनक बढ़ने लगी है। तैयारियों के इसी क्रम में कांग्रेस नेता याकूब अंसारी के नेतृत्व में एक प्रतिनिधि मंडल ने महापौर जगत बहादुर सिंह अन्नू से मुलाकात की, जहां एमआईसी सदस्य गुलाम हुसैन मौजूद रहे। प्रतिनिधि मंडल में कांग्रेस पदाधिकारी अशरफ मंसूरी विशेष रूप से शामिल रहे। प्रतिनिधि मंडल ने रमजान के दौरान शहर एवं मुस्लिम बाहुल्य क्षेत्र की समस्याओं और मांगों को लेकर चर्चा की। याकूब अंसारी ने महापौर से कहा, पवित्र माह रमजान २१ मार्च से शुरु हो रहा है। लेकिन मुस्लिम बाहुल्य वार्डों में सफाई, पानी, प्रकाश जैसी बुनियादी सुविधाएं प्रभावित हैं। अधिकारियों की शह पर ठेकेदार जमीनी स्तर पर मनमानी कर रहे हैं। तय सीमा के आधे सफाई कर्मचारी भी वार्डों में नहीं पहुंच रहे। जिससे क्षेत्र में जगह जगह कचरे के अम्बार लगे हुये हैं। अशरफ मंसूरी ने बताया, मुख्य मार्गों के अलावा जगह जगह खम्बे में बल्ब खराब हो चुके है। मोहरिया सहित दर्जन भर क्षेत्र ऐसे हैं जहां पानी की गंभीर समस्या बनी हुई है। प्रतिनिधि मंडल ने महापौर से एक सप्ताह के भीतर मुस्लिम बाहुल्य वार्डों के पार्षदों की बैठक एमआईसी और विभागीय अधिकारियों की मौजूदगी में आयोजित करने की मांग की, जिससे रमजान की व्यवस्थाओं को लेकर पुख्ता प्लान बनाया जा सके। वहीं २१ मार्च के पहले सफाई व्यवस्था विशेषकर मस्जिदों के आसपास और मार्वेâट एरिया में दुरुस्त करने की मांग की गई। इसके अलावा बंद और खराब स्ट्रीट लाईटों को दुरुस्त करने की भी मांग रखी गई। महापौर ने मांगों पर तत्काल कार्यवाही का आश्वासन प्रतिनिधि मंडल को दिया।

Leave a Comment