Jabalpur News: दारुलउलूम अहले सुन्नत का गोल्डन जुबली दस्तारबंदी

Jabalpur News जबलपुर। मुस्लिम बहुल क्षेत्र मंडी मदार टेकरी स्थित इस्लामी शिक्षा केंद्र दारुलउलूम अहले सुन्नत मे शबे बारात के मुबारक मौके पर आज पचासवें गोल्डन जुबली दीक्षांत समारोह (जश्ने दस्तारबंदी) का आयोजन किया गया है।

हज़रत बाबा सैय्यद तनवीर अशरफ रह. के फैजान व हज़रत मौलाना सैय्यद हसन असकरी मियां की जेरे सरपरस्ती मे आयोजित समारोह मे हज़रत सैय्यद हसन असकरी, हज़रत सैयद कौसर रब्बानी, सैयद अरशद रब्बानी, मौलाना इम्तियाज क़ादरी, मुफ्ती मुईनुद्दीन अशरफ़ी ( बिहार), हाफिज पीर नवाज़ तक़रीर बयान फरमायेंगे। जल्से की निज़ामत सैय्यद अबरार बापू अशरफ़ीफरमायेंगे। शाहिर अशरफ़ी कोतमा, सैय्यद नौशाद अशरफ़ी गाडरवारा,सखावत कुरैशी जबलपुर, नअत शरीफ पेश करेंगे। इस मौके पर ३२ आलिम, ३७ कारी, ४४ हाफिज, सनद से नवाजे जाएंगे। अराकीन कमेटी दारुलउलूम ने अक़ीदत मंदो से शिरकत की गुजारिश की है।