जबलपुर। केन्ट विधानसभा शहरी क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले सभी १२ वार्डो में रहने वाले नागरिकों को और बेहतर मूलभूत सुविधाएं मिले और जारी विकास कार्य समय पर पूर्ण हो इसके लिये विधायक आशोक रोहाणी ने संबंधित अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की। बैठक में वार्डवार सभी प्रचलित एवं प्रस्तावित विकास कार्यो पर विस्तारपूर्वक चर्चा कर अधिकारियों से जानकारी ली। विधायक रोहाणी ने सीवर लाइन को व्यवस्थित कराए बिना अन्य किसी भी क्षेत्रों में खुदाई न करने के लिए अधिकारियों को निर्देशित किया वहीं आम नागरिकों की मूलभूत सुविधाओं में विस्तारीकरण के लिए कहा कि सड़कों के निर्माण, स्वच्छता के लिए अतिरिक्त लेबर, बेहतर प्रकाश व्यवस्था के साथ-साथ भरपूर एवं पर्याप्त मात्रा में पेयजल की आपूर्ति हो इस दिशा में अतिशीघ्र कार्रवाई की जाकर व्यवस्थाएं सुनिश्चित कराएं।
इसके साथ-साथ विधायक रोहाणी ने शासन की जनकल्याणकारी योजनाएं जिसमें लाड़ली लक्ष्मी योजना, मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना, एवं अन्य योजनाओं का लाभ देने संबंधी जानकारियां भी अधिक से अधिक लोगों तक पहुंचाने और लाभांवित करने के निर्देश प्रदान किये गए। बैठक में नगर निगम के अध्यक्ष रिंकू विज, अनुराग दाहिया, निशांत झारिया, संतोषी ठाकुर, दामोदर सोनी, सावित्री शाह गोड, शरद श्रीवास्तव, श्याम कुमार कनौजिया, कृष्णा दास चौधरी, श्रीमती रजनी सुरेन्द्र साहू, निगमायुक्त स्वप्निल वानखड़े, एस.डी.एम. ऋषभ जैन, के साथ अन्य अधिकारी कर्मचारीगण तथा सोनू बचवानी, श्रीमती तृष्णा चटर्जी आदि उपस्थित रहे।