Jabalpur News। रंगों का महापर्व हमारे जीवन में न सिर्फ उत्साह, उमंग के अमिट रंग घोलता है बल्कि यह आपसी प्रेम-सौहार्द्र का रंग गाढ़ा भी करने का बड़ा माध्यम है। रंगों के इस महापर्व से हम अपने जीवन को रंगमय बनाने की प्रेरणा लें। उक्ताशय के उद्गार गौड़ ब्राम्हण सभा के अध्यक्ष रवींद्र शर्मा ने सभा के होली मिलन कार्यक्रम में उपस्थित सभासदों को संबोधित करते हुए व्यक्त किए। इस अवसर पर सभा के संरक्षक नकलेश उपाध्याय, डॉ आरडी शर्मा, डॉ गिरीश पचौरी ने सभी सभासदों को अपने आशीवर्चन से अभिसिंचित किया। सभी सदस्यों ने समारोह को उत्साह, उमंग, प्रेम, भाईचारा, आपसी सौहार्द्र के रंगों से रंगमय बना दिया।
स्थानीय यूथ हॉस्टल में आयोजित कार्यक्रम के दौरान सभी सदस्यों ने गोपी और बाल ग्वाल बनकर राधा-कृष्ण संग फूलों की होली खेली। जैसे ही ‘मेरी आपकी कृपा से सब काम हो रहा है’ गीत गूंजा सभी सदस्य राधे-राधे की अनुगूंज कर झूम उठे। भक्ति-उल्लास में डूबे गोपी-ग्वाल बने सभासदों में नृत्य गान करते हुए जमकर पुष्प वर्षा की। फाग लीला के उपरांत श्रीमती कांता सीठा ने ‘मेरे अंगने में तुम्हारा क्या काम है’ पर जैसे ही अपनी एकल नृत्य की प्रस्तुति दी पूरा हाल तालियों की गड़गड़ाहट से गूंज गया। क्या बच्चे, क्या युवा और क्या बुजुर्ग सबके सब एक ताल पर झूमते हुए श्रीमती सीठा को संगत दे रहे थे। पूरा हाल रंग-तरंग और उल्लास में डूब गया था।
कार्यक्रम के द्वितीय सत्र में चारू शर्मा और लीना पचौरी की जोड़ी ने सबको खूब हंसाया-गुदगुदायाा। श्रीमती रजनी उपाध्याय के संयोजन में आयोजित कार्यक्रमों में अरविंद शर्मा सहित कई सदस्यों ने अपनी-अपनी बेजोड़ प्रस्तुति दी। रंगारंग कार्यक्रमों के बीच पारितोषिक वितरण के साथ सहभोज का सभी सदस्यों ने आनंद लिया और फिर एक दूसरे को गुलाल मलकर पर्व की बधाई दी। डॉ रमाकांत चतुर्वेदी ने सभा की गतिविधियों की जानकारी दी। मंत्री डॉ. राजेश शर्मा ने सबका आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर शंकरदत्त पचौरी, राकेश शर्मा, अखिलेश उपाध्याय, संतोष सिद्धा, विमल शर्मा, विजय तिवारी, गणेश स्वामी सहित सभा के सभी परिवार शामिल थे