Jabalpur Holi News: होली के मदमस्त त्यौहार पर जोश में होश कायम रखने पुलिस ने कड़े इंतजाम किए हैं। पुलिस कर्मियों और थाना प्रभारियों की कमी से जूझ रहे थाना पुलिस बल के ऊपर कानून व्यवस्था की जिम्मेदारी एसएएफ और अन्य बटालियनों की सेवाएं ली जा रही है। पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ बहुगुणा के मुताबिक होली पर्व पर सुरक्षा के चाक-चौबंद प्रबंध किये है। जोश में होश खोने वालों के पुलिस होश ठिकाने लगाएगी। जगह-जगह बेरीकेटिंग की जा रही है। बाईकर्स पर विशेष नजर रखी जाएगी। शराब पीकर वाहन चलाने वालों पर कार्रवाई की जाएगी। शराब पीकर वाहन चलाने वालों के खिलाफ पुलिस सख्ती से निपटेगी और जगह-जगह स्टापर लगाकर वाहन रोके जाएंगे और ब्रेथ एनेलाइजर से मुंह सूंघे जायेंगें। जो भी शराब पीकर वाहन चलाते मिलेगा उस पर मोटर व्हीकल एक्ट के तहत कार्रवाई की जाएगी। होली पर बाहर से ३ कंपनियों का एक हजार से अधिक अतिरिक्त पुलिस बल बुला लिया गया है। १४० फिक्स प्वाइंट पर पुलिस बल तैनात किया जा रहा है। जबकि ६०पेट्रोलिंग मोबाईल शहर में भ्रमण करेंगी। जिला कलेक्टर जिला पुलिस अधीक्षक और अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक भी शहर में पेट्रोलिंग कर स्थिति का जायजा लेंगे। ह़ुडदंग मचाने वालों से पुलिस सख्ती से पेश आएगी।
रिजर्व फोर्स, अश्रु गैस दल, पुलिस कंट्रोल रूम में मौजूद
पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ बहुगुणा ने बताया कि होली के त्यौहार में सुरक्षा व कानून व्यवस्था बनाये रखने के लिए शहर में सुरक्षा के कड़े इंतजाम किये गये। उन्होंने कहा कि किसी भी अप्रिय स्थिति से निपटने के लिए रिजर्व फोर्स, अश्रु गैस दल, पुलिस कंट्रोल रूम में मौजूद रहेगा जो सूचना मिलते ही घटना स्थल पर पहुंचेगा। इसके अलावा ३ सवारी बैठाकर बे-लगाम रफ्तार से वाहन चलाने वालों के खिलाफ सख्ती की जाएगी। जगह-जगह स्टापर लगाकर वाहनों को रोककर चैकिंग की जाएगी और शराब पीकर वाहन चलाते पाये जाने पर सख्ती की जाएगी। शहर में १४० स्थानों पर फिक्स पाइंट बनाये गये है जहां १-४ का पुलिस बल तैनात रहेगा। वहीं प्रत्येक थाना क्षेत्र में ४-४ मोबाईल पार्टियां बनायी गई है, जो अपने-अपने थाना क्षेत्रों में लगातार भ्रमण करेंगी। सभी सीएसपी, थाना प्रभारियों और पेट्रोलिंग मोबाइल को अपने-अपने क्षेत्रों में सघन पेट्रोलिंग करने के निर्देश दिए।