Jabalpur Holi News: सायरन से गूंजा शहर, पुलिस ने मोर्चा संभाला

Jabalpur Holi News। होली पर हुड़दंग न हो, शबे बरात में बम फटाखे न चलें, शहर में अमन कायम रहे, आमजन सुरक्षित और अपराधी लगाम में रहें। इसके लिये जबलपुर पुलिस ने गत रात पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ बहुगुणा के नेतृत्व में फ्लैग मार्च निकाला, जो पुलिस कन्ट्रोल रूम से प्रारंभ होकर पूरे शहर में घूमा। एसपी ने कहा कि निकाले गये फ्लैग मार्च का उद्देश्य आम नागरिक अपने आपको सुरक्षित महसूस करें तथा होली पर्व पर शांति एवं कानून व्यवस्था बनाये रखना है।

असमाजिक तत्वों को चेतावनी

संस्कारधानी वासियो की सुरक्षा के लिये जबलपुर पुलिस सदैव तत्पर एवं प्रतिबद्ध है। असामाजिक तत्वों एवं गुण्डे बदमाशों के द्वारा यदि किसी भी प्रकार की कोई अनैतिक गतिविधि को अंजाम देने का प्रयास किया गया। तो उसके विरूद्ध कड़ी से कड़ी कार्यवाही की जायेगी। किसी को भी बख्शा नहीं जायेगा।

35 वाहनों के साथ निकाला गया फ्लैग मार्च

शासकीय वाहनों से फ्लैग मार्च पुलिस कन्ट्रोलरूम से प्रारम्भ होकर घंटाघर, बडी ओमती चौक, करंमचंद चौक, मालवीय चौक, सुपर मार्केट, गंजीपुरा, लार्डगंज थाने के सामने से होते हुये बडा फुहारा, कमानिया, कोतवाली थाने के सामने से राजा रसगुल्ला, मिलौनीगंज, घोडानक्कास, अनवरगंज, बड़ी खेरमाई, भानतलैया, प्रेमसागर, शीतलामाई, कांचघर चौक, नारायण चौक, झामनदास चौक, चुंगी चौकी, सतपुला, व्हीकल मोड, शोभापुर, मडई, बिलपुुरा, सुभाष नगर, झंडाचौक, बडा पत्थर, गांधी चौक, मानेगांव तालाब, मुखर्जी चौक, सेंट ग्रेबियल स्कूल, मस्ताना चौक, मोनी तिराहा, व्हीकल मोड, शोभापुर फाटक, मिल्क स्कीम, अधारताल तिराहा, रद्दी चौकी, गोहलपुर तिराहा, बांए मुडकर मोतीनाला, मछली मार्केट, मिलौनीगंज, छोटा फुहारा, दमोहनाका, बल्देवबाग, आगा चौक, रानीताल, यादव कालोनी, कछपुरा, गौतम जी की मढिया, गुलौआ चौक, बीटी तिराहा, गंगा सागर तालाब, शारदा चौक, एल.आई.सी. के सामने से, गुप्तेश्वर, बंदरिया तिराहा, गोरखपुर थाने के सामने से, छोटी लाइन फाटक, गोरखपुर बाजार, कटंगा, बिरमानी पैट्रोल पंप, गणेश चौक, पेंटीनाका, एम्पायर तिराहा, कैरब्ज, पुल न0 2, वायएमसीए, हाईकोर्ट चौक, तहसील चौक, घमापुर चौक बाये मुडकर लकड़गंज, दर्शन तिराहा से बाये मुडकर मुडकर छोटी ओमती चौक, भरतीपुर, होते हुये बडी अ‍ोमती, घंटाघर तक फ्लैग मार्च करते हुये कन्ट्रोलरूम में फ्लैग मार्च का समापन हुआ।

Leave a Comment