Jabalpur GCF की सुरक्षा में चूक, अंदर घुसा संदिग्ध युवक


Jabalpur GCF News: गन कैरिज फैक्टरी संदिग्ध युवक के घुसने की चर्चा सोमवार को भी रही। बताया जा रहा है १५ फीट की दीवार फांदकर कर अंदर घुसा युवक कोने कोने की जानकारी रखता था, जिसकी वजह से उसे दबोचने में निर्माणी सुरक्षा कर्मियों को लम्बे समय तक महनत करनी बड़ी। अंत में डीएससी के जवानों ने उसे घेर लिया। पड़ताल करने के बाद उसे पुलिस के हवाले कर दिया गया। सूत्रों के मुताबिक निर्माणी प्रशासन मामले को सूरक्षा में चूक मान रहा है, वहीं गंभीरता दिखाते हुये मामले की जांच की जा रही है। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक रविवार को जीसीएफ में अवकाश होने के चलते कर्मचारी नहीं आए थे। केवल आपात कालीन कर्मचारी और सुरक्षा के लिए तैनात डीएससी जवान निर्माणी में तैनात थे। सुबह डीएससी जवानों को आभास हुआ कि कोई व्यक्ति दीवार फांदकर अंदर कूदा है।

अधिकारियों ने तत्काल आठ डीएससी जवानों को सर्च करने के निर्देश दिए। डीएससी जवानों ने जैसे ही संदिग्ध युवक की तलास शुरू कि वह निर्माणी में यहा से वहां भागने लगा। काफी देर तक आंख मिचौली का खेल चलता रहा है। लेकिन वह निर्माणी से बाहर निकल पाने में सफल नहीं हुआ और डीएससी जवानों के हत्थे चढ़ गया। जिसके बाद उसे पकड़कर सुरक्षा अधिकारी के कार्यालय लाया गया। जहां पूछताछ में युवक ने रांझी निवासी होना बताया। उसकी तलासी लेने पर उसके पास से तोपों में लगाए जाने वाली मैटल सीट भी बरामद की गई। जिसके बाद आगे की जांच के लिए उक्त युवक को पुलिस के हवाले कर दिया गया।
सुनील // शहबाज // ०६ मार्च २०२३ // ०५.०७

Leave a Comment