शीतकालीन अवकाश के बाद परीक्षाएं शुरु
Jabalpur Education News। साले से जिले के स्कूलों में अर्ध्द वार्षिक परीक्षाएं शुरु हो गईं. शैक्षणिक सत्र २०२२-२३ के लिए कक्षा नवमीं से १२ वीं तक की अर्द्धवाषिक परीक्षा का सोमवार २ जनवरी को पहला पेपर रहा. उच्चतर माध्यमिक कक्षाओं की परीक्षा सुबह ८ से शुरू होकर ११ बजे तक चली। वहीं हाई स्कूल कक्षाओं की परीक्षा सुबह ११: १५ से शुरू होकर २:१५ बजे तक चली । गौरतलब है की स्कूल शिक्षा विभाग के आदेश के बाद २५ दिसंबर से १ जनवरी तक सात दिनों तक बच्चों को शीतकालीन अवकाश दिया गया था। यह शीतकालीन अवकाश १ जनवरी को पूरा होने के बाद २ जनवरी से पुन: स्कूल खुले। अर्द्धवार्षिक परीक्षा स्कूल स्तर पर ही होनी होती है लेकिन हर सेंटर पर परीक्षा पर पूरी नजर रखी गई। शांतिपूर्ण तरीके से पहले दिन परीक्षा करवा दी गई। सुबह सेंटर्स पर सेंटर सुपरिंटेंडेंट की मौजूदगी में पेपर्स खोले गए। उन्हें सुरक्षा के बीच डिस्ट्रिबूशन के लिए दे दिया गया। स्कूलों में टीचर्स ने परीक्षा के दौरान स्टूडेंट्स पर कड़ी नजर रखी।
स्कूलों में दिखी रौनक……..
सात दिन के शीतकालीन अवकाश होने के बाद सोमवार से स्कूल खुले. जिसकी वजह से स्कूलों में रौनक रही. सुबह ठंड अधिक होने के बाद भी बच्चे समय पर स्कूल पहुंचे और परीक्षा दी। वहीं जिन कक्षाओं की परीक्षा नहीं थी वहां अध्ययन-अध्यापन का दौर शुरू हुआ।