Indore bhasm ramayya mandli, Indore News: केंद्रीय सांई सेवा समिति धार्मिक एवं मानव सेवा ट्रस्ट द्वारा मंगलवार से सांई बाबा महोत्सव की शुरूआत की गई। 7 से 29 मार्च तक आयोजित महोत्सव में सुबह 5 बजे सांई बाबा की प्रभातफेरी निकाली जाएगी। मंगलवार को छावनी क्षेत्र स्थित पारसी मोहल्ले से सांई बाबा महोत्सव की शुरूआत की गई। प्रभातफेरी आयोजक भुरू यादव एवं टंटू शर्मा के नेतृत्व में निकली बाबा की प्रभातफेरी की शुरूआत अभिषेक पूजन के साथ की गई। सांई बाबा की प्रभातफेरी में उज्जैन की भस्य रमैया मंडली ने जहां रंग जमाया वहीं नगरवासी व क्षेत्रवासियों ने सांई बाबा का आरती व पूजन कर आशीर्वाद लिया।
केंद्रीय सांई सेवा समिति धार्मिक एवं मानव सेवा ट्रस्ट अध्यक्ष गौतम पाठक ने बताया कि सांई बाबा महोत्सव के शहर की चारों दिशाओं में बाबा की प्रभातफेरी निकाली जाएगी। बुधवार को छावनी क्षेत्र से निकली प्रभातफेरी में विधायक संजय संजय शुक्ला, मोहन सेंगर, विनीता पाठक, प्रदीप यादव, पिंटू जोशी, अरविंद बागड़ी, जगमोहन वर्मा, आलोक खादीवाला, किशोर दौरकर, समीर जोशी, दिलीप कौशल, भरत मथुरावाला, अनूप शुक्ला, श्रेष्ठ जोशी, शेलू सेन, सौरभ अग्रवाल, रिंकू दीक्षित, सन्नी यादव, छोटा भुरू यादव, पूरब कपूर, बल्लू राठौर, मधुकर बुद्ध, गोपाल शर्मा, चिराग तिवारी, अजय वर्मा, संजय शर्मा, मोहन पहलवान, चेनसिंग यादव, राकेश यादव, नीरज यादव, अंकित यादव, गब्बू -पिंटू यादव, हरीश यादव, राकेश सिलावट, अजय सिलावट, रोहित यादव, रिंकी मिथुन यादव, जीतू खरे, रंजीत यादव, विनय यादव, शिव यादव, गौरव यादव, राजू अगवाने, लक्की वर्मा, प्रतीक अमेरिया, जयदीप फंसे, लतिका चंद्रताए, मिलिंद जोशी, विपिन जैन, जितेंद्र यादव, निक्की चौधरी, सुनील खंडगाले, विजय अगवाने, दिलीप चावला सहित बड़ी संख्या में सांई भक्त मौजूद थे।
:: आज हवाबंगाल क्षेत्र होगा सांईमय ::
केंद्रीय सांई सेवा समिति धार्मिक एवं मानव सेवा ट्रस्ट अध्यक्ष गौतम पाठक ने बताया कि 7 से 28 मार्च तक आयोजित सांई बाबा महोत्सव के दूसरे दिन सांई बाबा की प्रभातफेरी बुधवार 8 मार्च को सुबह 5 बजे हवाबंगला स्थित नीम वाले सांई बाबा मंदिर से निकाली जाएगी। जिसमें बड़ी संख्या में भक्त शामिल होंगे।
उमेश/पीएम/7 मार्च 2023
संलग्न चित्र
इन्दौर। छावनी क्षेत्र पारसी मोहल्ले से निकाली गई बाबा की पालकी उपस्थित सांई भक्त।