इंदौर में हुये इंडिया आस्टेÑलिया पिच विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है। आईसीसी की ओर से अब 3 डिमेरिट अंक भी दिए गए हैं। आईसीसी ने बताया कि मैच रेफरी क्रिस ब्रॉड ने तीसरे टेस्ट में दोनों टीमों के कप्तान रोहित शर्मा और स्टीव स्मिथ के परामर्श के बाद अपनी रिपोर्ट सौंपी जिसके बाद होल्कर स्टेडियम को 3 डिमेरिट अंक प्राप्त हुए हैं।
गौरतलब है की भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के तहत तीसरा टेस्ट मुकाबला इंदौर में खेला गया था। इंदौर के होल्कर स्टेडियम में खेले गए इस मुकाबले में भारतीय टीम को 9 विकेट से शर्मनाक हार झेलनी पड़ी। होलकर स्टेडियम की पिच को लेकर शुरू से ही विवाद हो रहा था। लगातार कई वरिष्ठ और पूर्व खिलाड़ियों ने इंदौर के पिच की आलोचना की थी।
BCCI के पास 14 दिन का समय
आईसीसी की ओर 3 डिमेरिट अंक भी दिए गए हैं। आईसीसी ने बताया कि मैच रेफरी क्रिस ब्रॉड ने तीसरे टेस्ट में दोनों टीमों के कप्तान रोहित शर्मा और स्टीव स्मिथ के परामर्श के बाद अपनी रिपोर्ट सौंपी जिसके बाद होल्कर स्टेडियम को 3 डिमेरिट अंक प्राप्त हुए हैं। बीसीसीआई के पास अब 14 दिनों का समय है अगर वे सजा के खिलाफ अपील करना चाहते हैं। ब्रॉड ने कहा, ‘‘पिच बहुत सूखी थी, इसने बल्ले और गेंद के बीच कोई संतुलन नहीं मुहैया कराया और इस पर शुरू से ही स्पिनरों को मदद मिल रही थी। ’’ उन्होंने कहा, ‘‘मैच की पांचवीं गेंद पिच की सतह से टूट गयी और इसने कभी कभार पिच की सतह को भी तोड़ना जारी रखा जिस पर जरा भी या कोई भी ‘सीम मूवमेंट’ नहीं मिल रहा था और पूरे मैच के दौरान अत्यधिक और असमान उछाल रहा। ’’
9 विकेट से हारा था भारत
ऑस्ट्रेलिया ने बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के तीसरे टेस्ट मैच में शुक्रवार को यहां भारत को नौ विकेट से शिकस्त दी। ऑस्ट्रेलिया ने जीत के लिए मिले 76 रन के लक्ष्य को 18.5 ओवर में एक विकेट गंवा कर हासिल कर लिया। टीम के लिए ट्रेविस हेड ने दूसरी पारी में सबसे ज्यादा नाबाद 49 रन बनाये। मार्नुस लाबुशेन ने नाबाद 28 रन का योगदान दिया। इस मुकाबले को गंवाने के बाद भी चार मैचों की श्रृंखला में भारतीय टीम 2-1 से आगे है।