Cricket News, Rohit Sharma Bane sabse safal captain टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टी20 सीरीज में मिली जीत के बाद एक अहम उपलब्धि हासिल की है। रोहित ने अब तक कप्तान के तौर पर 17 टी20 अंतरराष्ट्रीय मुकाबलों में जीत हासिल की की है। इस प्रकार अब वह भारत के सबसे सफल कप्तान बन गये हैं। इससे पहले 2016 में महेन्द्र सिंह धोनी की कप्तान में टीम ने सबसे अधिक 15 मैच जीते थे। अब रोहित की नजरें पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम का रिकार्ड तोड़ने पर लगी हैं। आजम के नाम अभी एक साल में सबसे अधिक 20 टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच जीतने का रिकार्ड है। रोहित के पास टी20 विश्वकप में इस रिकार्ड को तोड़ने का अवसर है। वह टी20 विश्व कप के दौरान यह आंकड़ा हासिल कर सकते हैं। रोहित अब एक एक साल में सबसे अधिक जीत के मामले में पाक के पूर्व कप्तान सरफराज अहमद की बराबरी पर आ गये हैं। उन्होंने साल 2018 में 17 मैच जीते थे जबकि बाबर ने साल 2021 में सबसे अधिक 20 जीत का विश्व रिकॉर्ड बनाया था। रोहित की कप्तानी में ही टीम इंडिया ने पिछले दिनों ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी20 सीरीज पर 2-1 से कब्जा किया था।
वहीं टी20 अंतरराष्ट्रीय की एक सीरीज में सबसे अधिक रन बनाने का एक रिकॉर्ड अभी भी भारतीय टीम के अनुभवी बल्लेबाज विराट कोहली के नाम है। उन्होंने 2014 टी20 विश्व कप के 6 मैच में 319 रन बनाए थे जबकि पाकिस्तान के विकेटकीपर बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान ने 7 मैचों की टी20 सीरीज में 316 रन बनाये पर वह इसके बाद भी कोहली से पीछे रहे हैं।
हमारी गेंदबाजी कमजोर रही : बावुमा
गुवाहाटी (ईएमएस)। दूसरे टी20 में भी मिली हार से निराश दक्षिण अफ्रीकी कप्तान तेम्बा बावुमा ने इसके लिए अपनी टीम की कमजोर गेंदबाजी को जिम्मेदार बताया है। बावुमा ने हालांकि तेजी से शतक लगाने वाले अपने बल्लेबाज डेविड मिलर की जमकर तारीफ की और कहाकि इसी कारण उसे इस प्रारुप का सबसे बेहतर बल्लेबाज कहा जाता है। बावुमा ने कहा, ‘गेंद के साथ हमारा प्रदर्शन सर्वश्रेष्ठ नहीं था। हम अपनी योजनाओं पर अमल नहीं कर पाये। अब इसे सही प्रकार से लागू करने के लिए हमें आपस में बातचीत करनी होगी।’ वाबुमा ने साथ ही कहा, ‘हम सोच रहे थे कि लक्ष्य हासिल कर लेंगे पर 240 बहुत ज्यादा था। मिलर का प्रयास दिखाता है कि सर्वश्रेष्ठ टी20 बल्लेबाजों में से एक किस कारण से है। वे अच्छा महसूस कर रहा हैं और आज हम उसके प्रदर्शन से काफी आत्मविश्वास हासिल कर सकते हैं। भारतीय गेंदबाजों ने गेंद को स्विंग कराया और एक बार जब गेंद ने स्विंग करना बंद कर दिया, तो हमने देखा कि बल्लेबाजी करना आसान हो गया था।’ इस मैच में मिलर ने 47 गेंद में नाबाद 106 रन बनाये पर इसके बाद भी वह अपनी टीम को जीत नहीं दिला पाये।