Cricket News । पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) ने अफगानिस्तान के खिलाफ शारजाह क्रिकेट स्टेडियम में 25 से 29 मार्च तक होने वाली टी20 सीरीज के लिए अपनी टीम घोषित कर दी है। जिसके लिए शादाब खान को कप्तान बनाया गया है जबकि बाबर आजम, शाहीन शाह अफरीदी और हारिस को आराम दिया गया है।
वहीं युवा खिलाड़ियों सईम अयूब, तैय्यब ताहिर, इहसानुल्लाह, सईम अयूब और जमान खान को पाकिस्तान सुपर लीग (पीएसएल) में बेहतर प्रदर्शन के कारण जगह दी गयी है। अब्बास अफरीदी ने पीएसएल में शानदार गेंदबाजी की है। वहीं इहसानुल्लाह पीएसएल 2023 में सबसे अधिक विकेट लेने वाले खिलाड़ी हैं। पेशावर जाल्मी के लिए शीर्ष क्रम में शानदार बल्लेबाजी करने के बाद सईम अयूब को अवसर मिला है। वहीं आजम खान और इमाद वसीम को इस्लामाबाद यूनाइटेड और कराची किंग्स के लिए अच्छा खेलने के कारण राष्ट्रीय टीम में जगह मिली है। हसीबुल्लाह, उसामा मीर और इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट में शानदार प्रदर्शन करने वाले अबरार अहमद को रिजर्व में रखा गया है।
पाकिस्तान टीम इस प्रकार है
शादाब खान (कप्तान), अब्दुल्ला शफीक, आजम खान, फहीम अशरफ, इफ्तिखार अहमद, इहसानुल्लाह, इमाद वसीम, मोहम्मद हारिस (विकेटकीपर), मोहम्मद नवाज, मोहम्मद वसीम जूनियर, नसीम शाह, सईम अयूब, शान मसूद, तैय्यब ताहिर, जमान खान
रिजर्व खिलाड़ी : हसीबुल्ला, उसामा मीर, अबरार अहमद