Corona Alert। देश में एक बार फिर एच3एन2 की दस्तक के बाद अब कोरोना का हर दिन के नए केस का आंकड़ा 500 के पार पहुंच गया है। स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार 114 दिन में पहली बार देशभर में शनिवार को डेली केसेज में बढ़ोतरी देखी गई है, जो 500 के पार पहुंच गए। पिछले 11 दिनों में सात दिन का औसत भी डबल हो गया है। हालांकि, तुलनात्मक रूप से देखें तो कुल संख्या अब भी कम है और संक्रमण के चलते मौतों की संख्या में बढ़ोतरी नहीं देखी गई है। पिछले सात दिन में 6 मौतें हुई हैं।
पिछले साल 18 नवंबर के बाद भारत में शनिवार को सबसे ज्यादा 524 मामले सामने आए। बीते सात दिनों में 2,671 नए मामले दर्ज किए गए हैं, यह आंकड़ा उससे पहले सात दिनों में आए 1802 केस से करीब 50 प्रतिशत ज्यादा है। कोरोना के मामले ऐसे समय में बढ़ रहे हैं जब एच3एन2 इन्फ्लुएंजा से दो लोगों की मौत हो चुकी है। इसके भी लक्षण कोरोना की तरह ही हैं।
Corona Alert : केंद्र सरकार ने कर दी राज्यों को एडवाइजरी जारी
स्वास्थ्य विभाग फरीदाबाद, गाजियाबाद समेत पूरे एनसीआर में अलर्ट है। रविवार को गुड़गांव में कोरोना के तीन नए मरीज मिले। भारत में केस बढ़ने के मद्देनजर केंद्र सरकार ने राज्यों को एडवाइजरी भी जारी कर दी है। नीति आयोग ने दवा और ऑक्सीजन की उपलब्धता सुनिश्चित करने को कहा है। लोगों को कोरोना की तरह ही नाक-मुंह ढंकने एवं भीड़भाड़ वाली जगहों से बचने की सलाह दी जा रही है।
Corona Update : कर्नाटक, केरल व महाराष्ट्र में आ रहे कोरोना के सबसे ज्यादा मामले
वहीं चार हफ्ते से देश में धीरे-धीरे कोविड के मामले भी बढ़ने लगे हैं। इससे पहले पिछले साल जून-जुलाई में संक्रमण में वृद्धि देखी गई थी। महाराष्ट्र और कई दक्षिणी राज्यों में ज्यादा मामले मिल रहे हैं। शनिवार को बीते सप्ताह में तीन राज्यों में ही 500 से ज्यादा मामले पता चले। इनमें कर्नाटक में 584, केरल में 520 और महाराष्ट्र में 512 हैं। इस दौरान कम से कम 100 नए केस आने वाले राज्यों में गुजरात सबसे ऊपर है। वहां केसेज 48 से बढ़कर 190 पहुंच गए। महाराष्ट्र में 86% की बढ़ोतरी देखी गई और तमिलनाडु में 224 केस और तेलंगाना में 197 केस सामने आए। कई दूसरे राज्यों में केसेज बढ़ रहे हैं लेकिन साप्ताहिक आंकड़े 100 से कम हैं। दिल्ली में 97 नए केस पता चले हैं, जो पिछले हफ्ते में 72 थे।