बिग बॉस की तान्या बनी टीआरपी किंग

जबलपुर। विवादित रियलिटी शो बिग बॉस सीजन 19 के घर में एक से बढ़कर एक कंटेस्टेंट्स आए हैं। इस सीजन का पहला एपिसोड ओटीटी पर सबसे ज्यादा देखा जाने वाला एपिसोड बन गया। सारे कंटेस्टेंट्स भी दर्शकों को एंटरटेनमेंट और मसाला देने में कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं। मगर इस वक्त एक कंटेस्टेंट सबसे ज्यादा चर्चा में बना हुआ है।


बिग बॉस 19 के घर में कुल 16 कंटेस्टेंट्स ने एंट्री ली और सभी अपने आप में धुरंधर और चर्चा में रहने वाले लोग हैं। इस बार का सीजन शुरू से ही दर्शकों को काफी पसंद किया जा रहा है, लेकिन एक कंटेस्टेंट सोशल मीडिया पर छा गया है। आलम यह है कि इस कंटेस्टेंट को अब लोग टीआरपी किंग बताने लगे हैं। कुछ का तो कहना है कि उन्होंने चार साल का एंटरटेनमेंट 4 दिन में ही दे दिया है।


रियलिटी शो बिग बॉस 19 के घर में आया एक कंटेस्टेंट शुरू से ही खबरों में बना हुआ है। पहले तो उसे बुरी तरह ट्रोल किया जा रहा था लेकिन अब वह धीरे-धीरे दर्शकों का पसंदीदा बनता जा रहा है। उनके होने से टीआरपी भी बढ़ गई है।

शुरू में बहुत ट्रोल हुई थीं तान्या….

हम जिस कंटेस्टेंट की बात कर रहे हैं, वो कोई और नहीं बल्कि तान्या मित्तल हैं। सलमान खान होस्टेड शो बिग बॉस सीजन 19 पिछले हफ्ते शुरू हुआ था। ग्रैंड प्रीमियर से ही तान्या एक के बाद एक ऐसे-ऐसे बयान दे रही हैं, जिसके चलते वह चर्चा में बनी हुई हैं और सोशल मीडिया पर ट्रोल भी हो रही हैं। कभी उन्होंने कहा कि वह बिना बॉडीगार्ड के बाहर नहीं चलती हैं तो कभी खुद को संस्कारी दिखाने की कोशिश की। बिग बॉस में वो जो बयान दे रही हैं, वो बाहर दिए गए बयान से जरा भी मेल नहीं खाते हैं।