Bhopal Rangpanchmi कल, टैंकरों से होगी रंगों की बौछार, गुलाल उडाएगी मशीन

Bhopal Rangpanchmi। राजधानी में कल रविवार को रंगपंचमी की धूम रहेगी। चल समारोह निकलेगा जिसमें टैंकरों से रंगों की बौछार होगी और गुलाल मशीन से उडाई जाएगी। हिन्दू उत्सव समिति द्वारा परंपरागत चल समारोह भी निकाला जाएगा, जिसमें नृत्य मंडली भी शामिल होगी। समारोह में अनेक झांकियां शामिल रहेंगी, जो प्रेरक संदेश देंगी। साथ ही चौराहों पर टैंकरों से रंग बरसाया जाएगा और गाड़ियों से गुलाल उड़ाया जाएगा। हिन्दू उत्सव समिति के अध्यक्ष संतोष साहू लखपति ने बताया कि समिति के निर्णयानुसार रंगपंमची पर चल समारोह में 12 धर्म ध्वजा, ऊंट, बैंड, शहनाई, रथ, पांच डीजे, चार तांगे, गुलाल उड़ाती मशीन, ढोल पार्टी, होली खेलते भगवान शंकर का स्वरूप, राधा-कृष्ण रथ पर आकर्षण का केंद्र होंगे। नया भोपाल त्योहार उत्सव समिति द्वारा रंगपंचमी पर सुबह साढ़े दस बजे शाहपुरा के शैतान सिंह पाल चौराहे से चल समारोह प्रारंभ होगा, जो कैंपियन स्कूल, वंदे मातरम, हबीबगंज थाना, रवि शंकर नगर से होते हुए न्यू मार्केट पहुंचकर समाप्त होगा। चल समारोह में धर्म ध्वजा, ऊंट, बैंड, शहनाई, रथ व डीजे शामिल होंगे।समिति के महामंत्री सुबोध जैन ने बताया कि चल समारोह पुराने शहर के सुभाष चौक से प्रारंभ होगा, जो मंगलवारा, इतवारा, लखेरापुरा, चौक से होते हनुमानगंज पहुंचकर समाप्त होगा।
सुदामा नर-वरे/ 11 मार्च 2023

Leave a Comment