Bhopal News। शाहपुरा थाना पुलिस ने इलाके में स्थित ओवर ब्रिज के नीचे एक युवक की लाश बरामद की है। ट्रैन की चपेट में आने से युवक के शरीर के दो टुकड़े हो गये थे, शरीर का एक हिस्सा ट्रेन में फंसकर काफी दूर तक चला गया था। पुलिस के मुताबिक स्टेशन मास्टर से मिली सूचना के आधार पर बावड़िया ओवर ब्रिज के नीचे एक युवक की लाश बरामद की गई थी। पुलिस ने घटनास्थल का निरीक्षण किया। इस दौरान ब्रिज के नीचे से एक युवक की लाश बरामद की। घटनास्थल की जॉच के दौरान पुलिस ने एक आईडी कार्ड और मोबाइल मिला था। आईडी कार्ड में मृतक का नाम और बंसल हॉस्पिटल लिखा था।
आईडी कार्ड से पता चला कि मृतक बंसल अस्पताल में अटेंडर था। आगे की जॉच के आधार पर मृतक की पहचान कान्हाकुंज कोलार फेस टू में रहने वाले 30 वर्षीय धनराज पिता शंकरलाल बनावट के रूप में की गई। हादसे मे सूचना मिलने पर परिवार वाले भी पहुंचे गये थे। मर्ग कायम कर पुलिस ने शव को पीएम के बाद परिवार वालो को सौंप दिया। शुरुआती जॉच मे फिलहाल खुदकुशी के कारणो का खुलासा नहीं हो सका है। परिवार वालो ने जॉच टीम को बताया कि मृतक धनराज 12 मार्च को घर से निकला था, लेकिन इसके बाद न तो वह अपनी नौकरी पर गया और न ही वापस घर लौटा। पुलिस मृतक के मोबाइल की कॉल डिटेल खंगालने के साथ ही उसके करीबी दोस्तो से भी पूछताछ करेंगी। जॉच टीम का कहना है कि जॉच पूरी होने पर ही कारणो का खुलासा होगा, जिसके आधार पर आगे की कार्यवाही की जायेगी।