Bhopal News: नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ डिजाइन कॉलेज में करंट लगने से इलेक्ट्रीशियन की मौत

Bhopal News। ईंटखेड़ी थाना इलाके मे स्थित नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ डिजाइन कॉलेज में बिजली का काम करते समय इलेक्ट्रीशियन की जान चली गई। बताया गया है कि काम के दौरान वह करंट की चपेट में आ गया, हालांकि उसे तत्काल ही इलाज के लिये हॉस्पिटल पहुंचाया गया लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी। थाना पुलिस के मुताबिक ऐशबाग इलाके में रहने वाले 40 वर्षीय महेश अहिरवार पिता जयराम अहिरवार एनआईडी कॉलेज में आईशा कंपनी के माध्यम से इलेक्ट्रीशियन का काम करता था। उसके परिवार मे माता-पिता सहित पत्नी और दो बच्चे है। पुलिस को बीते दिन हमीदिया अस्पताल से सूचना मिली कि आचारपुरा स्थित एनआईडी कॉलेज में दोपहर करीब ढाई बजे महेश को करंट लगने के बाद उसका साथी राम सिंह उसे इलाज के लिये अस्पताल लेकर आया है। लेकिन यहॉ डॉक्टरे ने उसे चेकअप के बाद ही मृत घोषित कर दिया। खबर मिलने पर पहुंची पुलिस ने मर्ग कायम कर शव को पीएम के बाद परिवार वालो को सौंप दिया है। उसके परिवार वाले मूल रुप से सागर के रहने वाले है, जो शव लेकर सागर रवाना हो गए। पिता जयराम अहिरवार ने पुलिस को बताया बेटा महेश घर का अकेला कमाने वाला था। शुरुआती जॉच के दौरान मृतक के साथी कर्मचारी ने पुलिस को बताया कॉलेज के एक कमरे की लाइट खराब हो जाने पर उसे ठीक करने के लिए ग्राउंड खोदकर तार काटकर रखा था। इस दौरान महेश का शरीर तार से टच हो गया और कंरट का जोर का झटका लगने से वह बेसूध होकर गिर गया। पुलिस मामले मे जॉच कर रही है, जिसके पूरा होने पर आगे की कार्यवाही की जायेगी।

Leave a Comment