Bhopal News। राजधानी की महिला थाना पुलिस ने भोपाल निवासी तलाकशुदा महिला की शिकायत पर हरियाणा के रहने वाले युवक के खिलाफ दुष्कर्म का मामला कायम किया है। उनकी पहचान सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के जरिये हुई थी, बाद में आरोपी ने उसे शादी का झांसा देकर भोपाल के होटल में मिलने बुलाया और उसके साथ ज्यादती कर डाली। महिला थाना पुलिस के अनुसार निशातपुरा क्षेत्र मे रहने वाली 30 वर्षीय महिला ने लिखित शिकायत करते हुए बताया कि वह सिलाई-कढ़ाई का काम करती है, उसकी पूर्व में शादी हुई थी, लेकिन किन्ही कारणो से पति से तलाक हो जाने के बाद वह अलग रह रही है। बीते दिनो सोशल मीडिया प्लेफॉर्म के माध्यम से उसकी दोस्ती हरियाणा के रहने वाले जोगिंदर योगी उर्फ जोगी से नामक युवक से हुई थी। जल्द ही उनके बीच मोबाइल पर बातचीत होने लगी, और प्रेम-प्रसंग शुरु हो गया। आरोप है कि 21 जून 2021 को जोगिंदर उससे मिलने भोपाल आया, और पीपुल्स मॉल के पास राजहंस होटल में उसे मिलने के लिए बुलाया। पीड़ीता उससे मिलने होटल जा पहुंची वहॉ आरोपी ने जर्बदस्ती उसके साथ शारीरिक संबध बना डाले। महिला के विरोध करने पर उसने कहा कि वह उससे जल्द ही शादी कर लेगा। इसके बाद आरोपी ने कई बार भोपाल आकर उसे अपनी हवस का शिकार बनाया। बीते दिनों महिला ने उससे शादी करने की बात कही। इसके बाद आरोपी का व्यवहार उसके प्रति बदलने लगा ओर उसने युवती से दुरिया बनाते हुए उससे फोन पर भी बातचीत करना बंद कर दी। काफी कोशिश कर महिला ने उससे संपर्क कर शादी करने की बात कही तब आरोपी जोगिंदर ने शादी करने से इंकार करते हुए कहा कि उसके परिवार वालो ने दूसरी लड़की से उसकी शादी तय कर दी है। इसके बाद युवती ने थाने जाकर मामला दर्ज करा दिया। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ दुष्कर्म का मामला कायम कर आगे की कार्यवाही शुरु कर दी है।
जुनेद / 15 मार्च