Bhopal News। सीएम हेल्पलाइन 181 पर 3 लाख से ज्यादा काल आने के कारण वह जाम हो गया। जिसके कारण बार-बार सरवर भी डाउन हो रहा है। जिसके कारण कई अन्य सेवाएं भी प्रभावित हो रही हैं। गुरुवार को बार-बार सर्वर डाउन होने की परेशानी होती रही। लोगों को अपने फार्म की जानकारी अपडेट करने में समस्या बनी रही।
लाडली बहना योजना की इंक्वायरी के कारण, लोक सेवा केंद्रों पर आय और मूल निवासी प्रमाण पत्र बनवाने वाले महिलाओं की भीड़ लगी रही। सीएम हेल्पलाइन पर लगातार लोग फोन करते रहे। लोक सेवा केंद्रों में भारी भीड़ उमड़ रही है। जिसके कारण पोर्टल का सर्वर बार-बार डाउन हो रहा है।
आय और मूल निवासी प्रमाण पत्र की जरूरत नहीं
सरकार की ओर से अब यह कहा गया है, कि लाडली बहना योजना में आए और मूल निवासी प्रमाण पत्र जमा करने की जरूरत नहीं है। अधिकारियों का कहना है कि योजना के लिए यह दोनों प्रमाण पत्र जरूरी नहीं थे। फिर भी लोग अपने आवेदन के साथ प्रमाण पत्र लगा रहे हैं। जिसके कारण लोक सेवा केंद्रों में भी भीड़ बढ़ रही है। वहीं सरवर भी बार-बार डाउन हो रहा है।