(भोपाल) चैक बाउंस के मामले मे अभयराजन को एक साल की जेल का आदेश

Bhopal News, भोपाल समाचार। राजधानी की जिला अदालत ने चैक बाउंस के सालो पुराने मामले में आरोपी को दोषी करार देते हुए एक साल के कारावास की सजा सुनाने के साथ ही लाखो रुपये का जुर्माना भी लगाया है। भोपाल के ग्राम खजूरीकला मे रहने वाले भगवान सिंह पुत्र अमर सिंह ने कोर्ट में परिवाद दायर किया था। सूनवाई पूरी होने पर 6 दिसंबर 2022 को न्यायिक मजिस्ट्रैटप्रथम श्रेणी भोपाल मंजूषा तेकाम की कोर्ट ने ए-15 मिनाल रेसीडेंसी जेके रोड निवासी अभयराजन सक्सेना उर्फ राजेन्द्र सक्सेना पुत्र जीसी सक्सेना को दोषी करार देते हुए यह सजा सुनाई है।

पीड़ित भगवान सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि वो पेशे से खेती-किसानी करते है वही अभयराजन जो कि मुन्ना भैया के नाम से भी जाना जाता है उसकी भी खजूरी मे खेती की जमीन है। इसके साथ ही अभयराजन प्रापर्टी ब्रोकिंग ओर बिल्डर का भी काम करता है। दोनो की खेती की जमीन होने के कारण उनके बीच खासी जान पहचान थी। बाद मे अभयराजन ने एक जमीन खरीदने के लिये भगवान सिंह से मदद मांगते हुए 32 लाख की रकम उधार ली थी। रकम देने के बाद तय समय पूरा होने पर जब फरियादी ने अपने पैसै वापस मांगे तो वह बहानेबाजी करने लगा। बाद मे दबाव बढ़ने पर अभयराजन ने तीन लाख की रकम नगद देने के साथ ही बाकी रकम के अलग-अलग दिनांक के 29 लाख रुपये के चैक दे दिये थे जो बाउंस हो गये। इसके बाद परेशान होकर पीड़ीत भगवान सिंह ने अदालत मे परिवाद दायर किया था।

कोर्ट मे लंबी चली सुनवाई के दौरान दोनों पक्षों ने अपनी-अपनी दलीले पेश की। परिवादी भगवान सिंह की ओर से अधिवक्ता सुधीर श्रीवास्तव की और से तथ्यो सहित दस्तावेज पेश किये गये। सुनवाई पूरी होने के बाद कोर्ट ने सुधीर श्रीवास्तव की दलीलो ओर पेश किये गये दस्तावेजो के आधार पर अभयराजन को दोषी करार देते हुए 6 दिसंबर 2022 को एक वर्ष के कारावास की सजा सुनाई। इसके साथ ही उस पर 26 लाख 10 हजार का जुर्माना भी लगाया है। एडवोकेट सुधीर श्रीवास्तव ने बताया कि अभयराजन को अदालत के फैसले के आधार पर परिवादी भगवान सिंह को असल रकम ओर जुर्माने की राशि सहित 55 लाख 10 हजार की रकम देनी होगी। वही सजा का फैसला सुनाये जाने के बाद अभयराजन को उपरी अदालत मे अपील करने का समय दिया गया है। ओर तय समय सीमा पूरा होने पर वो फिर कोर्ट मे आरोपी को जेल दाखिल करने की अपील करेगे।

आर्थिक रूप से संपन्न ओर सक्षम है अभयराजन

पीड़ित भगवान सिंह का कहना है कि उनकी रकम हड़पने वाला अभयराजन सक्सेना उर्फ मुन्ना भैया आर्थिक रूप से काफी संपन्न ओर सक्षम है। पहले वह मीनाल रेसिडेंसी के मकान में रहता था लेकिन वर्तमान में अमत्रा प्राइड 14-ए इंद्रपुरी में तीन मंजिला मकान में रह रहा है। उन्होंने अच्छी जान पहचान होने के कारण पैसे से अभयराजन की मदद की थी लेकिन उसने उनके साथ धोखा किया। अब कोर्ट के फैसले के बाद उन्हे अपनी लाखो की रकम वापस मिलने की उम्मीद है। 

Leave a Comment