Bhopal News: कांग्रेस विधायक जीतू पटवारी को विधानसभा के बजट सत्र से अध्यक्ष ने निलंबित किया


Bhopal News। विधानसभा में राज्यपाल के अभिभाषण के दौरान गुरुवार को जमकर हंगामा हुआ। कांग्रेस विधायक व पार्टी के प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष जीतू पटवारी ने भाजपा कार्यकर्ताओं को सरकार के खर्च पर खाना खिलाने का मुद्दा उठाया। साथ ही गुजरात के जू में बाघ, घडियाल आदि भेजने और बदले में चिड़िया, भेड़ व बकरी खरीदने की बात कही। इस पर सदन में इतना हंगामा हुआ कि सदन की कार्यवाही तीन बार स्थगित करनी पड़ी।

संसदीय कार्यमंत्री डा.नरोत्तम मिश्रा ने पटवारी को निलंबित करने का प्रस्ताव रखा। विधानसभा अध्यक्ष गिरीश गौतम ने उन्हें खेद जताने के लिए कहा, पटवारी अस्वीकार कर दिया और फिर पटवारी को बजट सत्र की शेष अवधि के लिए निलंबित कर दिया गया। कांग्रेस विधायक दल ने इस कार्यवाही को विपक्ष की आवाज दबाने के प्रयास को लेकर विधानसभा अध्यक्ष के विरुद्ध अविश्वास प्रस्ताव लाने का निर्णय लिया है।
ईएमएस, 02 मार्च, 2023

Leave a Comment