Aabkari News: नाराज शराब ठेकेदार नहीं करवा रहे ठेके का नवीनीकरण


Aabkari News।
प्रदेश के शराब ठेकेदारों द्वारा ठेकों के नवीनीकरण के लिए आवेदन दिए जाना थे, लेकिन सरकार द्वारा अहाता बंद करने से नाराज एक भी ठेकेदार ने आवेदन जमा नहीं किया। मालूम हो कि वित्तीय वर्ष 2023-24 का अंतिम महीना चल रहा है और आबकारी विभाग द्वारा जिले में शराब ठेकों के नवीनीकरण की प्रक्रिया जारी है। इस प्रक्रिया का पहला चरण आफलाइन हुआ था। फिर विभाग द्वारा लाटरी प्रक्रिया शुरू की गई, लेकिन इसमें भी एक भी ठेकेदार ने हिस्सा नहीं लिया। इससे शराब दुकानों की टेंडर प्रक्रिया नहीं की जा सकी।

अब शहर की 87 शराब दुकानों की नीलामी ई-टेंडर प्रक्रिया के द्वारा की जाएगी, जो कि 14 मार्च से 18 मार्च दोपहर तीन बजे तक जारी रहेगी। इसके तहत दुकानों को लेने के लिए प्रस्ताव आनलाइन जमा किए जाएंगे। शासन द्वारा बनाई गई नई आबकारी नीति में जिले के सभी अहाते और बार बंद करने का नियम बनाया गया है। इसकी घोषणा के बाद से ही शराब ठेकेदार नाराज चल रहे हैं। एक शराब ठेकेदार का कहना है कि पहले से ही वह घाटे में चल रहे हैं और अब अहाते बंद कर दिए जाएंगे तो उनकी शराब बिक्री के अलावा होने वाली कमाई भी खत्म हो जाएगी। ऐसे में शराब दुकानों का ठेका लेना उनके लिए घाटे का सौदा साबित होगा। इसी वजह से आफलाइन और लाटरी प्रक्रिया में किसी भी शराब ठेकेदार ने हिस्सा नहीं लिया है।

बता दें कि कुल रिजर्व प्राइस 865.38 करोड़ की 70 प्रतिशत राशि के प्रस्ताव आने पर ही लाटरी खोली जानी थी, लेकिन एक भी ठेकेदार ने इस प्रक्रिया में हिस्सा नहीं लिया और आखिर टेंडर प्रक्रिया नहीं हो सकी। इस बारे में सहायक आबकारी आयुक्त, भोपाल राकेश कुर्मी का कहना है कि आवेदन और लाटरी प्रक्रिया में शराब ठेकेदारों ने हिस्सा नहीं लिया है। इस वजह से अब जिले की 87 शराब दुकानों की नीलामी ई टेंडर प्रक्रिया के द्वारा की जाएगी। इसकी शुरूआत 14 मार्च से हो जाएगी और 18 मार्च को ई टेंडर के जरिए दुकानें नीलाम की जाएंगी।

Leave a Comment