Jabalpur News। राजस्थान सरकार के पूर्व उपमुख्यमंत्री और मौजूदा विधायक सचिन पायलट का सोमवार को जबलपुर में अल्प प्रवास हुआ। वे यहां मैहर में मां शारदा के दर्शन करने के लिये विमान से जबलपुर पहुंचे, कुछ देर राज्य सभा सांसद विवेक तन्खा के निवास पर रुकने के बाद वे सड़क मार्ग से मैहर के लिये रवाना हो गये। मैहर में मां शारदा के दर्शन के बाद वे सतना प्रवास पर जाएंगे और रात्री विश्राम सतना में करेंगे। जहां से दोपहर में दोबारा जबलपुर आएंगे। संभवताः सोमवार को यहां रात्री विश्राम के बाद मंगलवार को वे राजस्थान के लिये रवाना होंगे। इस दौरान मो. कदीर सोनी, झल्लेलाल जैन, टीका राम कोष्टा, आरिफ बेग सहित कांग्रेस नेताओं कार्यकर्ताओं ने उनका स्वागत किया। यहां उल्लेखनीय है कि राजस्थान की सियासत में मचे घमासान के बीच सचिन पायलट का जबलपुर आना और कुछ देर रुक कर चले जाना चर्चा का केन्द्र बन गया। हलांकी यहां उन्होंने कोइ बयान नहीं दिया और न ही ज्यादा देर रुके, उनका दौरा पूरी तरह से सार्वजनिक बताया गया। फिर भी राज्यसभा सांसद के घर पहुंचने की चर्चा को दिल्ली पहुंचते देर नहीं लगी।