The Kerala Story Controversy: द केरला स्टोरी आज भी चर्चाओं में हैं। कोई इस फिल्म का खुलकर समर्थन कर रहा है, कोई इस फिल्म को प्रोपगेंडा बता रहा है। अदा शर्मा स्टारर फिल्म ‘द केरल स्टोरी’ की कहानी इतनी दमदार होने के बावजूद यह फिल्म अपनी रिलीज से पहले से ही चर्चा में है. रिलीज के कई हफ्ते बीत जाने के बाद भी इस फिल्म को लेकर तरह-तरह के चर्चे होते रहते हैं. हालांकि विवादों के बावजूद इस फिल्म को दर्शक पसंद कर रहे हैं. कई लोग इस फिल्म को लेकर सकारात्मक प्रतिक्रिया दे रहे हैं, लेकिन कोलकाता के फिल्ममेकर अनिक चौधरी ने इसे ‘प्रोपेगेंडा फिल्म’ कह कर एक नए विवाद को जन्म दे दिया है. हालांकि आम जनता को अनिक की यह बात पसंद नहीं आई और सोशल मीडिया पर इसे लेकर बवाल हो गया है.
ईटाइम्स को दिए इंटरव्यू में अनिक के इस फिल्म को प्रोपेगेंडा फिल्म बताने के बाद लोग अनीक पर पर्सनल अटैक भी कर रहे हैं. सोशल मीडिया पर एक यूजर ने लिखा- ”इस तरह के बौद्धिक और कम्यूनिस्ट लोग भारत की ज्यादातर जनता के दुश्मन हैं. यह असली कम्युनल और हिंदू विरोधी हैं. हिंदुओं को ऐसे लोगों से सावधान रहना चाहिए.” दूसरे यूजर ने लिखा- ”सच हमेशा कड़वा होता है. जो लोग इस फिल्म का विरोध कर रहे हैं, वह खुद क्रूर मानसिकता के हैं.”
दरअसल, अनिक चौधरी ने ईटाइम्स को दिए इंटरव्यू में कहा था कि फिल्म के मुताबिक, सभी मुसलमान ISIS के समर्थक हैं, जिनके बेडरूम में लिखा रहता है- ”राष्ट्रवाद हराम है, मुसलमान होना ही आपकी पहचान है. ”
कमल हासन ने भी फिल्म का किया विरोध
कुछ दिन पहले एक्टर कमल हासन ने भी द केरल स्टोरी फिल्म पर अपनी राय देते हुए कहा था कि वह प्रोपेगेंडा फिल्मों के विरोध में हैं. एक्टर ने IIFA 2023 के दौरान प्रेस के साथ बातचीत करते हुए ‘द केरल स्टोरी’ के बारे में अपने विचार शेयर किए थे.इसपर अब ‘द केरल स्टोरी’ के निर्देशक सुदीप्तो सेन ने करारा जवाब दिया था. हिंदुस्तान टाइम्स से बातचीत में सुदीप्तो सेन ने कहा था कि वह इस तरह के बयानों पर रिएक्शन नहीं देते हैं. उन्होंने कहा था- “पहले मैं कोशिश करता था और समझाता था, लेकिन आज, मैं ऐसा नहीं करता क्योंकि जिन लोगों ने इसे एक प्रोपेगेंडा फिल्म कहा था, उन्होंने इसे देखने के बाद कहा कि यह अच्छा है। जिन लोगों ने इसे नहीं देखा वे इसकी आलोचना कर रहे हैं.”