Ujjain News। नगर पालिक निगम उज्जैन द्वारा आज 12 मार्च रविवार को रंगपंचमी के अवसर पर प्रातः 10 बजे से ‘‘नगर गेर (रंगोत्सव)’’ का आयोजन किया जाएगा। महापौर श्री मुकेश टटवाल ने शहरवासियों से रंगपंचमी पर निकलने वाली रंगारंग गेर में सम्मिलित होने के लिए शहरवासियों से अपील की है। महापौर श्री मुकेश टटवाल ने बताया कि सौहार्द उत्साह, उमंग और रंगो से भरे रंगपंचमी पर नगर निगम द्वारा नगर गेर (रंगोत्सव) का आयोजन किया जा रहा है, गेर महाकालेश्वर मंदिर मुख्य द्वार से प्रातः 10 बजे प्रारंभ होकर गुदरी चौराहा, पटनी बाजार होते हुए गोपाल मंदिर तक निकाली जाएगी, गेर का शुभारंभ ध्वज पुजन कर किया जाएगा, गेर में फायर फायटर, पानी के टैंकर द्वारा पानी की बौछार की जाएगी तथा हर्बल रंगो का उपयोग किया जाएगा। गेर में शामिल नागरिकों का रंग गुलाल से स्वागत किया जाएगा, गेर में विभिन्न समाज, सामाजिक संस्था, संगठनों द्वारा सहभागिता की जाएगी एवं गेर का स्वागत किया जाएगा। निगम आयुक्त श्री रौशन कुमार सिंह ने बताया कि नगर गेर के सफल संचालन एवं आयोजन हेतु जिला प्रशासन से तथा गेर में किसी भी तरह का व्यवधान उत्पन्न ना हो इसके लिए पुलिस प्रशासन से भी सहयोग लिया जा रहा है। यह नगर का सौहार्द पूर्ण उत्सव है इसलिए नगरिकों से विनम्र अपील है कि किसी भी तरह का नशा आदि कर गेर में शामिल ना हो।
अपर आयुक्त एवं नोडल अधिकारी नगर गेर श्री आदित्य नागर ने जानकारी देते हुए बताया कि नगर में सौहार्दपूर्ण वातावरण निर्मित करने के लिए निगम द्वारा ‘‘नगर गेर (रंगोत्सव)’’ का आयोजन किया जा रहा है। निगम द्वारा नगर गेर में की जाने वाली व्यवस्थाओं की सभी तैयारियां पूर्ण करली गई है, नगर गेर का शुभारंभ महाकाल मंदिर से प्रांरभ होकर गोपाल मंदिर पर समापन होगा, समापन स्थल पर रंगोत्सव मनाया जाएगा यहां पर फव्वारे की व्यवस्था भी की गई है जिसका लुफ्त नागरिक उठा पाएगे साथ ही निगम द्वारा गेर में ठण्डाई एवं स्वल्पाहार की व्यवस्था भी की गई है। महापौर श्री मुकेश टटवाल, निगम सभापति श्रीमती कलावती यादव, निगम आयुक्त श्री रौशन कुमार सिंह, एमआईसी सदस्यों एवं पार्षदों ने शहरवासियों से अपील की है कि सौहार्द उत्साह, उमंग और रंगो से भरे रंगोत्सव नगर गेर में सम्मिलित होकर नगर निगम के इस आयोजन को सफल बनावे साथ ही नगर के सौहार्द पूर्ण उत्सव में है इसलिए नगरिकों से विनम्र अपील है कि किसी भी तरह का नशा आदी कर गेर में शामिल ना हो।